Election Results: चुनावी नतीजों का दिन! किस सीट से कौन जीता? इस लिंक से डायरेक्ट देखें
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आने वाले हैं. इसी दिन उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना और ओडिशा में हुए उपचुनाव के नतीजे भी जारी होंगे.
देशभर में चुनावी माहौल है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौर पूरे हो चुके हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी उपचुनाव भी हुए. अब नतीजों का समय आ रहा है. इसकी शुरुआत दिल्ली के MCD नतीजों (Delhi MCD Election Result) के साथ हो चुकी है. ऐसे में अगर आप भी अपनी पसंदीदा सीट या कैंडिडेट के जीत या हार का पता लगाना चाहते हैं तो यह काम आप बेहद आसान है. क्योंकि इसे मोबाइल से सीधे चेक किया जा सकता है.
इन राज्यों के आने वाले है चुनावी नतीजे
सबसे पहले समझते हैं कि विधानसभा चुनाव के नतीजों को घर बैठे कैसे चेक कर सकते हैं. क्योंकि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आने वाले हैं. इसी दिन उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना और ओडिशा में हुए उपचुनाव के नतीजे भी जारी होंगे.
ऐसे चेक करें चुनावी नतीजे
- भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://hindi.eci.gov.in पर जाएं.
- सबसे नीचे मीडिया एंड पब्लिकेशंस कैटेगरी में रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
- अब आपको हाल के हुए इलेक्शन के बारे में जानकारी दिखेगी
- यहां आपको जिस भी राज्य के चुनावी नतीजों के बारे में जानना हो चुनें
- अब स्क्रीन पर सबसे दाहिने में डाउनलोड फाइल टैब पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर जीते हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट के लिए फाइल डाउनलोड करें
- इस लिस्ट में अपने प्रत्याशी का नाम सर्च करें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
दिल्ली MCD इलेक्शन के नतीजे कैसे चेक करें
दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे चेक करने के लिए आप दिल्ली सरकार की वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा एमसीडी चुनाव के नतीजों (Delhi MCD Election Result) को देखने के लिए सीधे ज़ी बिजनेस, ज़ी न्यूज और इंडिया डॉट कॉम पर भी इसका प्रसारण देखा जा सकता है.
01:48 PM IST