Gujarat Exit Polls 2022: गुजरात में बन रही है किसकी सरकार? एग्जिट पोल में मिलेगा नतीजों की रूझान, यहां जानिए सभी जरूरी अपडेट
Gujarat Exit Polls 2022: गुजरात चुनाव के दूसरे फेज के चुनावों के लिए मतदान 5 दिसंबर को हुआ. शाम 5.30 बजे के बाद इन चुनावों के लिए एग्जिट पोल आ सकते हैं.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
Gujarat Exit Polls 2022: गुजरात विधानसभा में दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए आज वोटिंग हो गया. चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आने वाले हैं, लेकिन इसके पहले ही राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है, इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं. वोटिंग के बाद 5 दिसंबर को ही गुजरात विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आ जाएंगे, जिसमें नतीजों की झलक देखने को मिलेगी. हालांकि ये एग्जिट पोल कितने सही साबित होंगे, इस बात का पता तो 8 दिसंबर को ही चलेगा, लेकिन इनसे नतीजों का काफी हद तक अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है.
Gujarat Election 2022 : Results
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले फेज में 1 दिसंबर को कुल 89 सीटों पर चुनाव हुए, जिसमें कुल 63.31 फीसदी वोट डाले गए. इसमें मुख्यत: कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात में वोटिंग हुआ. इसके बाद दूसरे चरण के 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान हुए. चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आने वाले हैं.
Gujarat Election 2022: Exit Polls
Gujarat Election 2022 के एग्जिट पोल सोमवार (5 दिसंबर) शाम 5.30 बजे के बाद से आने शुरू हो जाएंगे. इन नतीजों से गुजरात चुनाव के नतीजों का काफी हद तक अंदाजा लगाया जा सकता है. जहां एक ओर भाजपा राज्य में 27 साल से जारी अपना शासन बरकरार रखना चाहेगी, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) इस बार गुजरात में 90 से अधिक सीटें लाकर सरकार बनाने का दावा कर रही है.
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Gujarat Election 2022 : पहले फेज की वोटिंग
गुजरात चुनाव में 89 सीटों पर पहले फेज के चुनावों के लिए वोटिंग 1 दिसंबर को हुआ. इसमें विभिन्न पार्टियों के 788 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था, जिनके भाग्य का फैसला मतदान पेटियों में बंद है. चुनाव आयोग ने बताया कि पहले फेज के चुनाव में 63.31 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.
Gujarat Election 2022 : दूसरे फेज की वोटिंग
गुजरात चुनाव के दूसरे फेज में 93 सीटों पर चुनावों के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग हुआ. जिसमें 833 कैंडिडेट्स अपना भाग्य आजमा रहै हैं. शाम 3 बजे तक हुए चुनाव में 50.51 फीसदी वोट पड़े हैं, जिनके वोटिंग खत्म होते-होते और बढ़ने की उम्मीद है.
05:57 PM IST