इन तीन देशों से अब रुपये में होता है ट्रेड, सरकार ने बैंकों को कही ये बात
Trade in Rupee: हाल ही में हितधारकों के साथ समीक्षा बैठक में वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने रुपये में द्विपक्षीय व्यापार का विस्तार करने पर जोर दिया. इसके अलावा स्वदेशी भुगतान प्रणाली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने की योजना के बारे में बताया.
RBI से मंजूरी के बाद रूस के दो और श्रीलंका के एक बैंक सहित 11 बैंकों ने कुल 18 स्पेशल रुपया खाता खोले हैं. (File Photo)
RBI से मंजूरी के बाद रूस के दो और श्रीलंका के एक बैंक सहित 11 बैंकों ने कुल 18 स्पेशल रुपया खाता खोले हैं. (File Photo)
Trade in Rupee: सरकार ने ट्रेड निकायों और बैंकों से अधिक देशों के साथ रुपये (Rupee) में व्यापार बढ़ाने को कहा है. सूत्रों ने बताया कि रूस, मॉरीशस और श्रीलंका के साथ रुपये में ट्रेड को आसान बनाने के बाद अब नये देशों को इस पहल में जोड़ने की कवायद की जा रही है. भारतीय बैंकों ने पहले से ही इन तीन देशों के बैंकों के साथ Special Vostro Rupee Accounts (SVRA) खोले हैं. इन खातों से रुपये में ट्रेड व्यवस्था को संचालित किया जा रहा है.
SVRA खाता खुले
हाल ही में, एसबीआई मॉरीशस लिमिटेड (SBI Mauritius Ltd) और पीपल्स बैंक ऑफ श्रीलंका (People's Bank of Sri Lanka) ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ एक SVRA खोला था. इसके अलावा बैंक ऑफ सीलोन (Bank of Ceylon) ने चेन्नई में अपनी भारतीय सब्सिडियरी कंपनी में एक खाता खोला.
ये भी पढ़ें- प्राकृतिक खेती ने बदली किसान की तकदीर, 10 हजार लगाकर कमा लिए ₹5 लाख, जानें इसके फायदे
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने रूस के रॉस बैंक (Ros Bank Russia) का SVRA खोला है. चेन्नई स्थित इंडियन बैंक (Indian Bank) ने कोलंबो स्थित एनडीबी बैंक (NDB Bank) और सीलोन बैंक (Seylan Bank) सहित तीन श्रीलंकाई बैंकों के ऐसे खाते खोले हैं.
कुल 18 स्पेशल रुपया खाते खुले
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी के बाद रूस के दो और श्रीलंका के एक बैंक सहित 11 बैंकों ने ऐसे कुल 18 स्पेशल रुपया खाते खोले हैं. आरबीआई ने जुलाई में डोमेस्टिक करेंसी में क्रॉस-बॉर्डर ट्रेड लेनदेन पर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए थे.
ये भी पढ़ें- आ गई सेब की नई किस्म, कम ठंड में भी होगा बंपर उत्पादन, ये महिला किसान कर रही बेहतर कमाई
सूत्रों ने कहा कि हाल ही में हितधारकों के साथ समीक्षा बैठक में वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने रुपये में द्विपक्षीय व्यापार का विस्तार करने पर जोर दिया. इसके अलावा स्वदेशी भुगतान प्रणाली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने की योजना के बारे में बताया.
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) और पश्चिम द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद भारत रुपये में व्यापार को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया ये काम, एक साल में कमा लिए ₹80 लाख, आप भी उठा सकते हैं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा)
05:24 PM IST