Google Maps पर रियल टाइम में ट्रैक करें अपनी बस, दिल्ली में शुरू हुई सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
दिल्ली में अब आप गूगल मैप्स पर ले सकेंगे दिल्ली बसों की रियल टाइम लोकेशन.
गूगल और दिल्ली सरकार ने की साझेदारी. (Source: IANS)
गूगल और दिल्ली सरकार ने की साझेदारी. (Source: IANS)
Delhi Bus on Google maps: देश की राजधानी दिल्ली में अब आप गूगल मैप्स पर अपने बसों की रियल टाइम इन्फॉरमेशन ले पाएंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार और गूगल ने मिलकर साथ आएं हैं.
दिल्ली में अब आप गूगल पर डीटीसी और क्लस्टर बसों की लोकेशन ले सकेंगे. यूजर्स को गूगल प्लेटफॉर्म पर बसों की रियल टाइम, सारे बस स्टॉप और आगमन और प्रस्थान की जानकारी मिलेगी. दिल्ली सरकार ने बसों की प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए गूगल एप्स के साथ सार्वजनिक ट्रांजिट सिस्टम को जोड़ दिया है.
दुनिया के चुनिंदा शहरों में शामिल हुआ दिल्ली
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
एक कार्यक्रम में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सार्वजनिक बसों की वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करने के लिए गूगल के साथ साझेदारी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस कदम से दिल्ली उन ग्लोबल सिटीज में शामिल हो गई है, जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट की रियल टाइम जानकारी प्रदान करते हैं, ताकि लोग आखिरी मिनट तक अपनी यात्रा की योजना बना सकें. एक बार इस परियोजना के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली की बसों का स्थिर और गतिशील स्थान का डेटा वास्तविक समय में यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा.
हिंदी में भी ले सकेंगे लाभ
बस उपयोगकर्ता को सभी मार्गों और बस स्टॉप, सभी बस के आगमन और प्रस्थान का समय रीयल टाइम में मिल जाएगा. यहां तक कि बस नंबरों के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी. सार्वजनिक बसों की बढ़ती जवाबदेही के साथ किसी भी देरी पर अपडेट के साथ प्रतीक्षा समय को कम करेगा और इससे बस स्टॉप पर भीड़ को कम होगी.
यह सुविधा हिंदी में भी उपलब्ध है और उपयोगकर्ता गूगल मैप्स सेटिंग में या डिवाइस लैंग्वेज सेटिंग में भी भाषा बदल सकते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल
बुधवार को हुए लॉन्च के दौरान गूगल ने एक डेमो भी प्रस्तुत किया कि कैसे ट्रांजिट डेटा का उपयोग बसों पर वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है. इसके लिए अपने गूगल या iOS डिवाइस पर गूगल मैप एप्लिकेशन खोलना होगा. अपना डेस्टिनेशन डालें और 'GO' आइकन टैप करें और 'Source' और 'Destination' दर्ज करें.
यदि यह पहले से सलेक्ट नहीं है, तो हरे या लाल रंग में हाइलाइट किए गए समय, बस संख्या, मार्ग और वास्तविक समय आगमन की जानकारी देखने के लिए 'Transit' पर टैप करें. इसके अलावा आप रूट और बस स्टॉप की भी जानकारी देख सकते हैं. आने वाली सभी बसों की लिस्ट देखने के लिए बस स्टॉप पर टैप करें, जहां रीयल-टाइम जानकारी हरे या लाल बत्ती द्वारा दिखाई जाएगी.
11:03 PM IST