Google Doodle 2023: साल के आखिरी दिन पर गूगल ने बनाया खास डूडल, जानें किस तरह कर रहा New Year Eve सेलिब्रेट
Google Doodle New Year 2023: अक्सर किन्हीं खास मौकों पर गूगल अपना डूडल बनाकर उसे सेलिब्रेट करता है. आज नए साल के मौके पर भी गूगल ने खास डूडल बनाता है.
Google Doodle 2023: साल के आखिरी दिन पर गूगल ने बनाया खास डूडल, जानें किस तरह कर रहा New Year Eve सेलिब्रेट
Google Doodle 2023: साल के आखिरी दिन पर गूगल ने बनाया खास डूडल, जानें किस तरह कर रहा New Year Eve सेलिब्रेट
Google Doodle New Year 2023: नए साल को लेकर आज देश-दुनिया के लोग जश्न में डूबे होते हैं. इसके स्वागत में तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं और लोग अपने घरों में भी शानदार पार्टियों का आयोजन करते हैं. वहीं सर्च इंजन गूगल (Google) भी खास मौकों पर अपने शानदार डूडल्स (Doodle) के जरिए सेलिब्रेट करता है. New Year Eve के मौके पर गूगल ने काफी आकर्षक डूडल बनाया है. गूगल इस शानदार डूडल से साल 2022 को अलविदा कह रहा है. डूडल के अलग-अलग रंग इसको आकर्षक बनाने में सबसे बड़ा रोल प्ले कर रहे हैं.
साल को अलविदा कर रहा Google
आज के डूडल में गूगल ने Google को अलग स्टाइल में लिखा है. गूगल ने आज के डूडल में गूगल का G नीले रंग से लिखा है. वहीं दूसरे O को लाल रंग से लिखा है और यह देखने में एक BULB जैसा लग रहा है. उसके ऊपर हरे रंग का Holder भी लगा है. वहीं दूसरे O में 2020 लिखा है और वह काफी बड़ा है. और इसका बैकग्राउंड पीला है. वहीं 2022 पर्पल कलर से लिखा है. 2022 के बीच में स्माइली भी लगी हैं. जिसमें दो आंख और मुंह दिखाई दे रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इसके बाद दूसरे g को भी बल्ब की तरह बनाया गया है. g के ऊपर वाले हिस्से में बल्ब का एलिमेंट भी लगाया गया है और उस एलिमेंट का रंग नीला है. g को एक holder भी लटकाया गया है और उसको एक हरे रंग की वायर से लटकाया गया है और g को नीले रंग से लिखा गया है.इसके बाद . की बारी आती है. इसे हरे रंग से लिखा गया है. वहीं गूगल के सबसे आखिर में e को लाल रंग से लिखा गया है. इसे भी एक बल्ब की तरह लटकाया गया है. इसमें लाल रंग का एक एलिमेंट लगाया गया है. वहीं इसे एक हरे रंग के हॉल्डर के साथ ही हरे रंग की वायर से लटकाया गया है. गूगल डूडल के बैकग्राउंड में लाल, हरे, पीले और पिंक कलर की छोटी छोटी बॉल्स हैं.
मिलेगा खास एनिमेशन
इस खास डूडल में आपको शानदार एनिमेशन दिखेगा. जैसे ही आप गूगल के होम पेज पर बने इस डूडल पर क्लिक करेंगे एक नया पेज ओपन हो जाएगा और ऊपर से रंग-बिरंगे ग्लिटर्स पूरी स्क्रीन पर गिरेगा. जैसे ही आप स्क्रीन की बाई तरफ गिरने वाले ग्लिटर्स पर क्लिक करते हैं यह ब्लास्ट होना शुरू हो जाएगा. जॉर्जियन कैलेंडर के मुताबिक, 31 दिसंबर को साल का आखिरी दिन माना जाता है. दुनियाभर के करोड़ों लोग 31 दिसंबर की रात 12 बजे यानी 1 जनवरी को नए साल के स्वागत में आतिशबाजी करते हैं और अपने दोस्तों और चाहने वालों को बधाइयां भेजते हैं.
तीन दशक से बन रहा है डूडल
Google Doodle एक स्पेशल फीचर है, जिसमें गूगल के मेन LOGO को कुछ समय के लिए ऑल्टर किया जाता है यानी डूडल से रिप्लेस कर दिया जाता है. साल 1998 में गूगल ने पहली बार डूडल बनाया था. गूगल के पहले डूडल को कंपनी के को-फाउंडर लैरी पेज और सर्जी ब्रिन ने डिजाइन किया था. इसके बाद से गूगल हर खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए यह डूडल बनाता है.
10:38 AM IST