आज गुरुवार यानी 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मतदान के प्रति लोगों के जागरूक करने के लिए सर्च इंजन गूगल भी सामने आया है. गूगल ने चुनाव में मतदाताओं को वोट डालने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए डूडल बनाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि पहले चरण के मतदान में भी गूगल ने इसी तरह का डूडल बनाया था. लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है. मतगणना 23 मई को होगी. दूसरे चरण में चुनाव वाली 95 सीटों पर 15.8 करोड़ मतदाता कुल 1635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. पहले चरण में 11 अप्रैल को हुए चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है.

गूगल ने सजाया डूडल

सर्च इंजन के मुख्य पृष्ठ पर अंग्रेजी में नीले, लाल, पीले और हरे रंग में गूगल लिखा है. गूगल के हिज्जे के तीसरे अक्षर (अंग्रेजी के) ‘ओ’ पर एक उंगली दिख रही है, जिसके नाखून पर स्याही लगी है. हमारे यहां वोट डालने के बाद मतदाताओं की उंगली पर स्याही लगाई जाती है.

आप जब इस डूडल पर क्लिक करेंगे तो मतदान से संबंधित समाचार, वीडियो तथा अन्य लिंक खुल जाएंगे. गूगल अपने डूडल की मार्फत बता रहा है कि किस तरह वोट करना चाहिए और लोकतंत्र में वोटिंग का क्या महत्व है. 

जागरूकता अभियान

मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाए जा रहे हैं. सरकारी संस्थानों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन भी रैली, नुक्कड़ नाटक, गीत और अन्य आयोजनों के द्वारा मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बता रहे हैं. 

दूसरे चरणों में 95 सीटों पर मतदान

दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 में से 38 लोकसभा सीटों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. बिहार की 40 में से पांच, जम्मू कश्मीर की छह में से दो, उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से तीन सीटों पर मतदान किया जा रहा है. इस चरण में असम और ओडिशा की पांच पांच सीटों पर भी मतदान हो रहा है.

जी बिजनेस LIVE TV देखें

यूपी के मथुरा और बुलंदशहर में वोटिंग

इस दौर में उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें आगरा, मथुरा, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और फतेहपुर सीकरी शामिल हैं. वहीं बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट के लिये भी दूसरे चरण में मतदान हो रहा है. जम्मू कश्मीर की श्रीनगर और ऊधमपुर सीट के अलावा पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज सीटें भी दूसरे चरण के मतदान में शामिल हैं.