रत्न, आभूषण निर्यात अक्टूबर में 15% घटकर ₹25844 करोड़ रुपए पर, नवंबर-दिसंबर में आएगी तेजी
Gems and Jewellery exports: अक्टूबर 2021 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 30,274.64 करोड़ रुपए रहा था. अक्टूबर या नवंबर में निर्यात में कमी मौसमी रूझान होता है, क्योंकि दीपावली (Diwali) के पर्व के दौरान विनिर्माण गतिविधियां या तो बंद रहती हैं या फिर सीमित होती हैं.
Gems and Jewellery exports: देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात अक्टूबर 2022 में सालाना आधार पर 14.64% घटकर 25,843.84 करोड़ रुपए रह गया. एक्सपोर्ट में गिरावट का कारण दीपावली के दौरान विनिर्माण गतिविधियां बंद रहना या सीमित है. जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल(GJEPC) ने एक बयान में यह जानकारी दी. अक्टूबर 2021 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 30,274.64 करोड़ रुपए रहा था.
चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में Gems & jewellery exports में तेजी आने से अप्रैल-अक्टूबर के दौरान बढ़ोतरी कायम रही जबकि पिछले महीने निर्यात में खासी गिरावट दर्ज की गई थी. GJEPC ने कहा कि अक्टूबर या नवंबर में निर्यात में कमी मौसमी रूझान होता है, क्योंकि दीपावली (Diwali) के पर्व के दौरान विनिर्माण गतिविधियां या तो बंद रहती हैं या फिर सीमित होती हैं.
ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़कर किया 60 दिन का कोर्स, अब घर बैठे सालाना ₹5 लाख से ज्यादा कर रही कमाई
दीपावली के बाद निर्यात में आती है गिरावट
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
GJEPC के चेयरमैन विपुल शाह ने पीटीआई-भाषा से कहा, दीपावली से पहले भारत में कारखानों में बहुत अधिक व्यस्तता होती है क्योंकि वहां थैंक्सगिविंग और क्रिसमस से पहले निर्यात ऑर्डर पूरा करने की जल्दी होती है. वहीं दीपावली के दौरान इकाइयों के बंद होने या कामगारों के उपलब्ध नहीं होने से दीपावली के बाद निर्यात में आमतौर पर गिरावट आती है.
उन्होंने कहा पश्चिमी देशों में आगामी अवकाश और चीन के नववर्ष की वजह से नवंबर और दिसंबर में निर्यात में तेजी आएगी.
ये भी पढ़ें- PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी! Debit Card ट्रांजैक्शन लिमिट में होगा बदलाव, अब कार्ड से निकाल सकेंगे ज्यादा कैश
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:45 PM IST