आम आदमी की रसोई का बजट बढ़ने वाला है. गैस कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर (Non Subsidised LPG Cylinder) की कीमतें बढ़ा दी हैं.  बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में आज बुधवार 12 फरवरी से करीब 150 रुपये का इजाफा हुआ है. इस समय दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.200 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत (Gas Cylinder Price) 858.50 रुपये है, जबकि एक जनवरी को इसकी कीमत 714 रुपये प्रति सिलेंडर थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के बड़े महानगरों की बात करें, तो इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 14 किलो के इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत 144.50 रुपये की तेजी के साथ 858.50 रुपये हो गई है.

मुंबई में एक सिलेंडर की कीमत 145 रुपये बढ़कर 829.50 रुपये, चेन्नई में 147 रुपये के इजाफे के साथ 881 और कोलकाता में सिलेंडर के दाम 149 रुपये बढ़कर 896 रुपये हो गए हैं. 

19 किलोग्राम गैस वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1466 रुपये चल रही है. कोलकाता में यह सिलेंडर 1540 रुपये, मुंबई में 1416 और चेन्नई में 1589 रुपये में मिल रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

6 महीने में 120 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर

पिछले 6 महीने की बात की जाए तो 14 किलो वाले सिलेंडर के दामों 1 जून, 2019 से अब तक 8 बार बदलाव हो चुका है. बीते साल जून में इस सिलेंडर की कीमत 737.50 रुपये थी. कुल मिलाकर 6 महीने के अंदर एक सिलेंडर के दाम लगभग 120 रुपये तक बढ़ चुके हैं.