गैस सिलेंडर पहुंचाते समय लोगों को ये 4 टिप्स भी देगा डिलीवरी बॉय, सरकार की नई पहल
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कोरोना के खिलाफ चल रही मुहिम में डिलीवरी बॉय की अहम भूमिका बताई है.
कोरोना (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ समाज का हर वर्ग अपनी-अपनी क्षमता के मुताबिक अपना प्रदर्शन कर रहा है. कोई रोगियों की सेवा कर रहा है तो कोई लोगों को जागरुक, कोई जरूरतमंदों को खाना बांट रहा है कोई घर में ही कैद रहकर अपना योगदान दे रहा है. जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग अपनी जान की परवाह किए बिना घर-घर तक जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं.
इस कड़ी में रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की सप्लाई करने वाले डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) की भूमिका भी बहुत अहम है. लेकिन अब ये डिलीवरी बॉय घर-घर गैस सिलेंडर की सप्लाई (Cylinder Supply) करने के साथ-साथ लोगों को घरों में कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने की टिप्स भी बताएंगे.
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कोरोना के खिलाफ चल रही मुहिम में डिलीवरी बॉय की अहम भूमिका बताई है. उन्होंने देश के एक हजार से अधिक एलपीजी डीलर्स से बातचीत के दौरान इस लड़ाई में डिलीवरी बॉय को पहली पंक्ति का योद्धा बताते हुए उन्हें जनता को जागरूकता से जुड़ी चार बातें बताने की अपील की है.
धर्मेद्र प्रधान ने एलपीजी वितरकों को उज्जवला योजना के तहत तीन मुफ्त सिलिंडर पहुंचाने का निर्देश दिया ताकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों की मदद हो सके.
लोगों को करेंगे जागरूक
मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने डिलीवरी बॉय और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के मद्देनजर एलपीजी सिलिंडरों के सेनिटाइजेशन सहित सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्दश दिए. उन्होंने वितरकों से कहा कि वे डिलीवरी कर्मियों को बताएं कि उपभोक्ताओं को वे जागरूक करें.
बताएंगे ये चार बातें
डिलीवरी बॉय उपभोक्ताओं को चार मुख्य बातें यानी फेस मास्क, आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल, हाथों की सफाई और महामारी को हराने में सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व के बारे में जागरूक करते रहें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि डिलीवरी कर्मी पहली पंक्ति के योद्धा हैं. वे उपभोक्ताओं के बीच कोरोना से जुड़ी जरूरी जानकारियों को पहुंचाने में प्रभावी साबित हुए हैं. उन्होंने वितरकों से आग्रह किया कि वे कार्यस्थल पर संक्रमण का खतरा कम करने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग, कीटाणुशोधन और स्वच्छता का ध्यान रखें.