G-20 Summit: इंडोनेशिया रवाना हुए मोदी, 10 बड़े नेताओं से होगी मुलाकात, वसुधैव कुटुम्बकम पर आधारित होगी भारत की अध्यक्षता
PM Narendra Modi G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए बाली (Bali) रवाना हो चुके हैं. भारत आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा.
G-20 Summit: इंडोनेशिया रवाना हुए मोदी, 10 बड़े नेताओं से होगी मुलाकात, वसुधैव कुटुम्बकम पर आधारित होगी भारत की अध्यक्षता
G-20 Summit: इंडोनेशिया रवाना हुए मोदी, 10 बड़े नेताओं से होगी मुलाकात, वसुधैव कुटुम्बकम पर आधारित होगी भारत की अध्यक्षता
PM Narendra Modi G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए बाली (Bali) रवाना हो चुके हैं. बाली रवाना होने से पहले मोदी ने कहा, भारत वसुधैव कुटुम्बकम (Vasudhaiva Kutumbakam) के मूल्यों को लेकर चलेगा. पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश और नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण में, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपेंगे. भारत आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. मैं अगले साल होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए सभी जी-20 सदस्यों को अपनी ओर से व्यक्तिगत निमंत्रण दूंगा.
#WATCH via ANI Multimedia | PM Narendra Modi emplanes for Indonesia to attend 17th #G20 summit in Balihttps://t.co/uL3twEEDJs
— ANI (@ANI) November 14, 2022
फूड एंड एनर्जी सिक्योरिटी पर रहेगा फोकस
इस समिट में फूड एंड एनर्जी सिक्योरिटी, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और हेल्थ पर फोकस किया जाएगा. पीएम ने कहा, जी-20 शिखर सम्मेलन में अपनी बातचीत के दौरान मैं भारत की उपब्धियों और और समग्र रूप से वैश्विक चुनौतियों का सामना करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालूंगा. भारत की जी-20 अध्यक्षता 'वसुधैव कुटुम्बकम' या 'एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य' थीम पर आधारित होगी, जो सभी के लिए समान विकास और साझा भविष्य के संदेश को रेखांकित करता है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम
पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के साथ ही दुनिया के 10 देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. जिसमें ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी हैं. 45 घंटे के अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
कौन-कौन से बड़े लीडर होंगे शामिल?
15 नवंबर को एक कार्यक्रम में PM मोदी इंडोनेशिया में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे. 16 नवंबर को G20 में शामिल सभी नेता मैंग्रोव फॉरेस्ट की विजिट पर जाएंगे. जी 20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भी शामिल होंगे. पीएम मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के न्यौते पर शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं इस सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की वचुर्अली शामिल होंगे.
20 देशों का समूह है G-20
G20 समूह फोरम में 20 देश हैं. 20 देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, साउथ कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन (EU) शामिल हैं.
03:00 PM IST