क्या सरकार ने 31 दिसंबर तक भारत बंद का किया है एलान? सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज की क्या है सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक स्क्रीनशॉट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक भारत बंद का एलान किया गया है. क्या है इस बात की सच्चाई.
देश में कोरोना वायरस के Omicron वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ राज्य सरकारों ने क्रिसमस और नए साल के पहले पार्टियों और समारोह पर पाबंदी लगाई है. इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली आदि प्रमुख हैं. इन राज्यों ने नए साल के दौरान होने वाले भीड़भाड़ को रोकने के लिए ऐसे कदम उठाएं हैं, जिससे कि सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले भीड़भाड़ को रोका जा सके.
सरकार द्वारा लगाई इन पाबंदियों के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इससे कहीं आगे की अफवाह फैलाना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक स्क्रीनशॉट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक भारत बंद का एलान किया गया है. हालांकि तेजी से वायरल हो रहा यह स्क्रीनशॉट पूरी तरह से फर्जी है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
क्या है मैसेज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट में इस बात कि जिक्र किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक पूरा भारत बंद का एलान किया गया है. इसमें कहा गया है कि इस बंद के दौरान देश में दुकान, बाजार, मार्केट आदि सब बंद रहने का आदेश दिया गया है. हालांकि इसमें इस बात का जिक्र नहीं है कि यह आदेश किसके द्वारा दिया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक #फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक भारत बंद का ऐलान कर दिया गया है! #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 23, 2021
▶️ केंद्र सरकार द्वारा #लॉकडाउन के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
▶️ कृपया ऐसी भ्रामक तस्वीरों या संदेशों को साझा न करें। pic.twitter.com/BT1Tfxoebr
फर्जी है ये मैसेज
PIB फैक्ट चेक ने इस स्क्रीनशॉट को ट्वीट कर इसे पूरी तरह से फर्जी बताया है. PIB ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल एक फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक भारत बंद का ऐलान कर दिया गया है! केंद्र सरकार ने इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया है.
PIB ने कहा कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. इसके साथ ही PIB ने लोगों से ऐसी भ्रामक तस्वीर या मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा है.
09:16 PM IST