Atiq Ahmad के सहयोगियों के ठिकानों पर ED का छापा, 10 जगहों पर सर्च ऑपरेशन
एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने अतीक अहमद के सहयोगियों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह छापेमारी प्रयागराज, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली में कई गई है.
एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने 14 और 15 जून को अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के सहयोगियों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. ED ने प्रयागराज, लखनऊ और दिल्ली में 10 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिन जगहों पर छापेमारी की गई है उनमें कई बिल्डर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने इस दौरान 80 करोड़ इन्वेस्टमेंट के संबंध में कैश और कई अहम दस्तावेज सीज किए हैं. जांच एजेंसी के सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रयागराज, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली में कई जगहों पर छापा मारा गया था. उनके करीबी सहयोगियों से पूछताछ भी की गई है.
कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त
चांज के दौरान अधिकारियों ने कैश, कई मोबाइल फोन, लैपटॉप, हार्ड डिस्क और कंप्यूटर सिस्टम जब्त की है. जानकारी ये भी है कि अतीक अहमद के सहयोगियों के नाम पर कई फर्जी कंपनियों का गठन किया गया है. करीब 50 ऐसी कंपनियों के नाम सामने आए हैं. इनकी मदद से पैसों की हेराफेरी हो रही थी.
2021 में दर्ज हुआ था मामला
बता दें कि ED ने साल 2021 में अतीक अहमद और उनके परिवार के खिलाफ PMLA कानून के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. पूर्व में भी 10 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई थी. अप्रैल में अतीक अहमद और उसके भाई पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें दोनों मारे गए थे.
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:31 PM IST