दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर दर्ज हुई 5.1 तीव्रता
मंगलवार की शाम दिल्ली (Delhi-NCR), लखनऊ, उत्तराखंड में अचानक धरती हिलने (Tremors) लगी. लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए.
मंगलवार की शाम दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप से कही भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र भारत-नेपाल सीमा बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल (Richter scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. कल सोमवार को गुजरात के कच्छ में भूकंप आया था.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम दिल्ली (Delhi-NCR), लखनऊ, उत्तराखंड में अचानक धरती हिलने (Tremors) लगी. लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए. भूकंप का केंद्र बिन्दु भारत-नेपाल (Indo-Nepal Border) सीमा था.
एक दिन पहले कच्छ की धरती कांपी
बता दें कि सोमवार की शाम 7 बजे गुजरात (Gujarat) के कच्छ इलाके में भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप (quake) की तीव्रता 4.3 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र भूकंप कच्छ (Kutch) जिले के भचाऊ (Bhachau) था.
देखें Zee Business LIVE TV
गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) के मुताबिक, कच्छ जिले के भचाऊ के 23 किमी एनएनई (उत्तर-उत्तर-पूर्व) में शाम को धरती अचानक कांप उठी. धरती हिलने से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए. इस भूकंप से कई घरों में दरार आ गई.
भूकंप के दौरान करें ये काम
- भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
- लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
- कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं. इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा.
- अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें.
- बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें.
- तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं. बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें.
- खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे.