मंगलवार दोपहर बाद दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. शाम करीब 4.40 बजे लगातार कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूकंप का केंद्र पाकिस्तान बताया जा रहा है. रिक्टर स्केलपर भूकंप की तीव्रता 6.0 आंकी गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान था और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई. 

भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि समूचे उत्तर भारत में महसूस किए गए. पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में भी इसका असर देखने को मिला है. हालांकि अभीतक कहीं से भी किसी तरह के नुकसान के समाचार नहीं मिले हैं. दिल्ली के बाद भूंकप के झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए हैं. 

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह से ही दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप का असर देखने को मिल रहा है. सोमवार की रात प्यूर्टो रिको में 6.0 तीव्रता वाले भूकंप ने समूचे आइसलैंड को हिला कर रख दिया. प्यूर्टो रिको में लगभग 11:23 बजे भूकंप आया था.

पाकिस्तान में भारी तबाही

यूरोपीयन-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में रावलपिंडी से 92 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था. इस भूकंप से पाकिस्तान (Pakistan) भारी तबाही हुई है. वहां अब तक 4 लोगों की मौत होने और 76 से ज्यादा लोगों के घायल होने के समाचार हैं. कई जगहों पर सड़कें फट गईं और बड़े पैमाने पर गाड़ियों को नुकसान हुआ है.

भूकंप के बाद पाकिस्तान के मीरपुर में आपातकाल घोषित कर दिया गया. इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहोर समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा, मुल्तान, फैसलाबाद, तक्षशिला, में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.