DRDO की एंटी-कोविड दवा 2-DG का पहला बैच जारी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- जल्द होगी रिकवरी, घटेगी ऑक्सीजन पर निर्भरता
DRDO Covid-19 2-DG Medicine: नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन इस एंटी-कोविड ड्रग 2-DG के पहले बैच को जारी करेंगे.
2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज दवा, भारत में पहली ऐसी दवा है जो कोविड -19 संक्रमणों के इलाज के लिए उपलब्ध होगी. (ANI)
2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज दवा, भारत में पहली ऐसी दवा है जो कोविड -19 संक्रमणों के इलाज के लिए उपलब्ध होगी. (ANI)
DRDO Covid-19 2-DG Medicine: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एक और दवा 17 मई को बाजार में आ गई. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से डेवलप की गई एंटी-कोविड दवा 2-DG (2-deoxy-D-glucose) का पहला बैच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जारी कर दिया. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मई के महीने में आज का दिन हम सबके लिए सबसे ज्यादा सुखद दिन है. हम एक साल से ज़्यादा समय से कोविड की जंग लड़ रहे हैं. रक्षा क्षेत्र के आउटकम के तहत ये हमारी पहली स्वदेशी दवा है, ये कोविड वायरस के प्रकोप को वैज्ञानिक नजरिये से कम करने की पूरी क्षमता रखती है.
With the support of DRDO & in the leadership of Union Defence Minister Rajnath Singh, this (Anti-COVID drug 2DG) may be our first indigenous research-based outcome to fight against #COVID19. It will reduce recovery time & oxygen dependency: Union Health Minister Harsh Vardhan pic.twitter.com/BtNFdJUsQb
— ANI (@ANI) May 17, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''इस दवा को तैयार करने में जिन वैज्ञानिकों की मुख्य भूमिका है, मैं उन्हें अपने हाथों से सम्मानित करना चाहूंगा. ये दवा आशा और उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है, ये दवा हमारे देश के वैज्ञानिकों की वैज्ञानिक क्षमता की एक मिसाल है.'' राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय इस कोविड महामारी के दौरान बहुत प्रभावी और महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है. सीमा पर भी हमारी तैयारियां पहले की तरह हैं.
जून के पहले हफ्ते से हर जगह मिलेगी 2DG
DRDO की एंटी कोविड दवा 2DG पर DRDO प्रमुख जी. सतीश रेड्डी ने कहा कि अभी सप्ताह में 10,000 के आस पास कुल उत्पादन होगा. आज यानी 17 मई को AIIMS, AFMS और DRDO अस्पतालों में दे रहे हैं. बाकी राज्यों को अगले चरण में देंगे. अभी थोड़ी देरी है. जून के पहले हफ्ते से सभी जगहों पर 2DG दवा उपलब्ध होगी. यह दवा कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिकाओं पर सीधा काम करेगी. शरीर का इम्यून सिस्टम काम करेगा और मरीज जल्दी ठीक होगा. इसे मरीज के वजन और डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के आधार पर कम से कम 5-7 दिन सुबह-शाम 2 डोज लेनी है.
TRENDING NOW
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
बिकवाली और मुनाफावसूली से पस्त हुए देसी-विदेशी बाजार, आपका पैसा कैसे बनेगा? ओपनिंग के पहले पढ़ें सारे अपडेट
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
12:53 PM IST