Delhi Weather Updates: राजधानी दिल्ली में लोगों को एक बार फिर से गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है. कल दिन में तापमान ने बीते 17 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. क्योंकि राजधानी का पारा सामान्य से 9 डिग्री ज्यादा रहा. अगर आप फरवरी के बचे दिनों में गुलाबी सर्द की उम्मीद लगाकर बैठें हैं तो मौसम विभाग का ताजा अनुमान आपको निराश कर सकता है. क्योकि आने वाले दिनों में पारा और चढ़ने वाला है. 

अगले 2-3 दिन में कितना रहेगा तापमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के मुताबिक आज भी गर्मी एक नया रिकॉर्ड सेट कर सकती है. विभाग की मानें तो आने वाले 2 दिनों तक तापमान यूं ही 33 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है. यानी फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली.

दिल्ली में फिलहाल नहीं मिल रही गर्मी से राहत

दिल्‍ली के पीतमपुरा में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा. सफदरजंग में 33.6 डिग्री रहा, पिछले 17 साल में सबसे ज्‍यादा रहा. नजफगढ़ में भी तापमान 34.6 डिग्री तक पहुंच गया. इससे पहले इतनी ज्यादा गर्मी साल 2006 की फरवरी में पड़ी थी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन तापमान 33 डिग्री के करीब रहेगा. वहीं, प्राइवेट मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक, मंगलवार यानी आज का दिन काफी अहम हो सकता है. इसके अलावा भी आने वाले 2 दिनों तक तापमान 33 डिग्री के आसपास बना रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंच सकता है.

हफ्ते में कैसा रहेगा मौसम

गुरुवार को आसमान ज्यादातर साफ रहने की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रह सकता है. 22 फरवरी को भी अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहेगा. इसके बावजूद लोगों को गर्मी से ज्यादा राहत ना मिलने की उम्मीद जताई गई है. 23 और 24 फरवरी को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रह सकता है. वहीं 25 और 26 फरवरी को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रह सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें