Weather Forecast: दिल्ली-NCR में नहीं थमेगा आंधी-तूफान, 3 अप्रैल तक होगी बारिश- IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Weather Forecast: राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में शुक्रवार और अगले दो दिन तक बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं. जानिए अपने शहर के मौसम का हाल.
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में मौसम ने अपना रुख बदल लिया है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीते दो दिन से लगातार गरज के साथ बारिश हो रही है. बीते दिन दिल्ली में NCR में मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के बीच बादलों की गर्जना के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में शुक्रवार और अगले दो दिन तक बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं. दिल्ली में शुक्रवार को मैक्सीमम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 1 अप्रैल को भी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं आपके राज्य का हाल.
मौसम विभाग के अनुसार, 3 अप्रैल तक तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर यू ही चलता रहेगा. दिल्ली-NCR के अलावा बारिश का अनुमान केरल, कर्नाटक, उत्तरी असम, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई शहरों में लगाया गया है. इसके साथ ही IMD ने वेस्ट यूपी और पूर्वांचल में तेजा बारिश की चेतावनी जारी की है.
इस शहरों में बिजली के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान के कोटपूतली, अलवर, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़, नदबई, भरतपुर में अगले 2 घंटे तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल, बावल, नूंह में भी बारिश का अनुमान है. विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में भी बिजली के साथ बारिश का अनुमान जताया है.
27 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IMD ने बदलते मौसम को देखते हुए बताया कि आज (31 मार्च) और कल (1 अप्रैल) कुछ जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यूपी के चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर में बिजली और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा विभाग ने महाराजगनी, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरडोल, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज , एटा, आगरा, फिरोजाबाद मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर. अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश, बूंदाबांदी होगी. जिसकी वजह से जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
अगले 4 दिन तक हो सकती है गरज के साथ बारिश
IMD के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक उत्तर पश्चिमी भारत में कई जगहों पर बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. कुछ जगहों पर बिजली भी कड़क सकती है. वहीं पूर्वी भारत में अगले 3 से 4 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र में आज (31 मार्च) को बारिश के आसार नहीं है, वहां मैक्सीमम टेंपरेचर 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:31 AM IST