कोहरे की चादर से ढका उत्तर भारत, कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Weather: उत्तर भारत कोहरे की चादर में ढ़का है. कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से लोगों को गाड़ी चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी. वहीं सड़कों पर काफी कम लोग दिख रहे हैं.
कोहरे की चादर से ढका उत्तर भारत, कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
कोहरे की चादर से ढका उत्तर भारत, कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Weather: उत्तर भारत कोहरे की चादर में ढका है. कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से लोगों को गाड़ी चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी. वहीं सड़कों पर काफी कम लोग दिख रहे हैं. कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थाम दी है. बात दिल्ली की करें तो यहां की विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई.
#WATCH | Delhi: Parts of Delhi engulfed in fog as cold-wave continues, visuals from Delhi-Noida border.
— ANI (@ANI) December 27, 2023
(Visuals shot at 6:25 am) pic.twitter.com/DWbQYzQPhA
कई ट्रेन और फ्लाइट देरी से चल रही
कोहरे की वजह से कई ट्रेन और फ्लाइट देरी से चल रही है. कल यानी मंगलवार को भी कोहरे के चलते 120 उड़ानें देरी से पहुंची तो 8 को दिल्ली उतरने की बजाय जयपुर डायवर्ट किया गया और इसके साथ ही 14 ट्रेन लेट रहीं. एयरलाइंस की OTP पिछले दो दिनों से खराब की है और 50% फ्लाइट्स ही अपने समय पर है.
आज, 27 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 05: 30 बजे विजिबिलिटी दर्ज की गई. जिसमें पंजाब- अमृतसर में जीरो, पटियाला में 25, उत्तर प्रदेश और बरेली में 25, लखनऊ- 25, प्रयागराज-25 और वाराणसी-50, झांसी में 200; मध्य प्रदेश- ग्वालियर में 200, राजस्थान- गंगानगर में 50; दिल्ली सफदरजंग में 50 और दिल्ली (पालम) में 125 दर्ज की गई.
Visibility recorded at 0530 hours IST of today, the 27th December (m): Punjab: Amritsar-0, Patiala-25; Uttar Pradesh: Bareilly-25, Lucknow-25, Paryagraj-25 & Varanasi-50, Jhansi-200; Madhya Pradesh: Gwalior-200; Rajasthan: Ganganagar-50; Delhi Safdarjung-50; Delhi (Palam)-125. pic.twitter.com/hY5dCs6Zck
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 27, 2023
मौसम विभाग ने घने कोहरे की वजह से एडवाइजरी जारी किया है.
परिवहन और विमानन:
• वाहन चलाते समय या किसी परिवहन माध्यम से बाहर निकलते समय सावधान रहें.
• वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें.
• अपनी यात्रा के शेड्यूल के लिए एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के संपर्क में रहें.
विद्युत क्षेत्र(Power Sector)
• रखरखाव टीम को तैयार रखें.
मानव स्वास्थ्य: जब तक आपात्कालीन स्थिति न हो तब तक बाहर निकलने से बचें और चेहरे को ढक कर रखें.
10:36 AM IST