Delhi Weather Update: दिल्ली में कोहरे से अभी राहत नहीं, कई जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी
Delhi Weather Update: दिल्लीवालों को मंगलवार सुबह हल्के कोहरे का सामना करना पड़ा, हालांकि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले 12 घंटे तक कोहरे की कोई आशंका नहीं है.
Delhi Weather Update: दिल्ली में कोहरे से अभी राहत नहीं, कई जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी
Delhi Weather Update: दिल्ली में कोहरे से अभी राहत नहीं, कई जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी
Delhi Weather Update: दिल्लीवालों को मंगलवार सुबह हल्के कोहरे का सामना करना पड़ा. हालांकि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले 12 घंटे तक कोहरे की कोई आशंका नहीं है. आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान लगभग 17 डिग्री रहने की उम्मीद है.
धीरे-धीरे कम हो रहा कोहरा
सुबह 8.30 बजे तक पालम में दृश्यता 1,200 मीटर थी, जबकि सफदरजंग में 500 मीटर दर्ज की गई. मौसम विज्ञानियों ने कहा कि दृश्यता की स्थिति में सुधार के संकेत हैं, जिससे पता चलता है कि घना कोहरा धीरे-धीरे कम हो रहा है. दिल्ली क्षेत्र में आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. लगभग 26 ट्रेनें अपने निर्धारित आगमन समय से पीछे चल रही है. दिल्ली आने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा देरी छह घंटे की है.
देरी से चल रही कई ट्रेनें
जहां भोपाल से निजामुद्दीन ट्रेन चार घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है, वहीं भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी भी पांच घंटे की देरी से चल रही है. इस बीच, शहर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार क्षेत्र में पीएम 2.5 का स्तर 380 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा और पीएम 10 का 319 दर्ज किया गया.
उत्तराखंड में घने कोहरे का येलो अलर्ट
उत्तराखंड में ठंड लगातार अपना कहर बरपा रही है. ठंड की वजह से कोहरा लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन और ऐसा ही रहने वाला है. ठंड का आलम यह है कि ऊंचाई वाले इलाकों में झरने जमने लगे हैं. मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है जिसके कारण गाड़ी चलाने में काफी दिक्कतें आ रही है. वहीं अभी कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है.
वाहन चालकों को हो रही काफी परेशानी
कोहरे के कारण सुबह घरों से निकलने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी न होने से सूखी ठंड खूब सताएगी. हालांकि, दिन में मौसम शुष्क रहने से ठंड का अहसास होगा. मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में सुबह और रात को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया था. जबकि, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क होने की संभावना जताई गई थी.
02:22 PM IST