Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी मंगलवार को घने कोहरे की चादर में लिपटी रही, जिससे विजिबिलिटी भी कम हो गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सुबह 5:30 बजे दिल्ली में 11.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि दिन में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

400 फ्लाइट्स पर पड़ा असर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कम विजिबिलिटी के कारण, सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई. स्पाइसजेट ने एक्स पोस्ट में कहा कि दिल्ली (डीईएल), अमृतसर (एटीक्यू), जम्मू (आईएक्सजे), श्रीनगर (एसएक्सआर), गोरखपुर (जीओपी), वाराणसी (वीएनएस), अयोध्या (एवाईजे), दरभंगा (डीबीआर) और पटना (पीएटी) खराब मौसम (कम दृश्यता) के कारण, 7 जनवरी को सभी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.

ट्रेनों पर भी पड़ा असर

इसके अलावा शीत लहर और कोहरे से दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें भी देरी से चलीं. ऐसे में अगर आपको भी आने वाले कुछ दिन में दिल्ली से आने-जाने वाली ट्रेनों में सफर करना है, तो घर से निकलने के पहले अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर लेना चाहिए. Indian Railways की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप NTES पर अपनी गाड़ी का लाइव स्टेटस और रनिंग डीटेल्स को बड़ी आसानी से चक कर सकते हैं. 

12 जनवरी तक बारिश की आशंका

IMD ने सात दिवसीय पूर्वानुमान में 11 और 12 जनवरी को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका जताई है, विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इससे वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है. इस संभावित वर्षा से दृश्यता में भी सुधार हो सकता है और मौजूदा घने कोहरे से कुछ राहत मिल सकती है.

कैसी है दिल्ली की हवा?

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने मंगलवार सुबह 6 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 310 दर्ज किया. दिल्ली के कुछ खास इलाकों जैसे आनंद विहार (394), पटपड़गंज (364), जहांगीरपुरी (359) और अशोक विहार (343) में एक्यूआई का स्तर और भी अधिक दर्ज किया गया, जो इन इलाकों में गंभीर प्रदूषण को दिखाता है. हालांकि, नजफगढ़ (284) जैसे कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता थोड़ी बेहतर रही, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया.