Delhi School Reopen: CAQM ने दी दिल्ली में स्कूल-कॉलेज खोलने की इजाजत, जानें कब से खुलेंगे सभी शिक्षण संस्थान
Delhi School Reopen: पांचवीं और इससे ऊपर के सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, स्किल डेवलपमेंट और ट्रेनिंग संस्थान तुरंत खोले जा सकते हैं. वहीं दूसरे ट्रेनिंग संस्थानों और लाइब्रेरी को भी फिर शुरू करने की परमिशन दे दी गई है.
Delhi School Reopen: दिल्ली में 18 दिसंबर से पांचवीं से ऊपर के सभी स्कूल फिर खुल जाएंगे. (फाइल फोटो)
Delhi School Reopen: दिल्ली में 18 दिसंबर से पांचवीं से ऊपर के सभी स्कूल फिर खुल जाएंगे. (फाइल फोटो)
Delhi School Reopen: दिल्ली में स्कूल-कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थान फिर से खुल जाएंगे. सीएक्यूएम (Commission on Air Quality Management in Delhi-NCR) ने इसकी परमिशन दे दी है. CAQM ने अपने आदेश में कहा है कि दिल्ली सरकार एनसीआर में चरणबद्ध तरीके से इन्हें फिर से खोल सकती है. अब यहां 18 दिसंबर से पांचवीं से ऊपर के सभी स्कूल फिर खुल जाएंगे.
इन संस्थानों को तुरंत खोलने की परमिशन
क्लास 6 और इससे ऊपर के सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, स्किल डेवलपमेंट और ट्रेनिंग संस्थान तुरंत खोले जा सकते हैं. वहीं दूसरे ट्रेनिंग संस्थानों और लाइब्रेरी को भी फिर शुरू करने की परमिशन दे दी गई है.
All schools to resume physical classes for class 6 onwards from 18th December, says Delhi Government
— ANI (@ANI) December 17, 2021
27 दिसंबर से खुलेंगे पांचवीं के स्कूल
पांचवीं तक के छात्रों के लिए फिजिकल क्लास 27 दिसंबर, 2021 से शुरू हो सकते हैं. सीएक्यूएम के इस आदेश के बाद दिल्ली में स्कूलों में फिजिकल क्लास फिर शुरू हो सकेंगे. दरअसल यहां की खराब एयर क्वालिटी की वजह से पिछले दिनों स्कूल बंद कर दिए गए थे.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण केजरीवाल सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था. हालांकि बीते कुछ दिनों में प्रदूषण में आई कमी के बाद सरकार ने स्कूलों को दोबारा खोलने (Delhi School Reopen) का फैसला लिया है. हालांकि कोरोना के एक फिर बढ़ते मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
09:14 PM IST