Air Quality: राजधानी पर धुंध और पॉल्यूशन से कोई राहत नहीं, कई बीमारियों का खतरा, जानिए अपने इलाके का हाल
Air Quality: SAFAR के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 431 (गंभीर) श्रेणी में है. एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में AQI 453 (गंभीर) श्रेणी में, गुरुग्राम में AQI 478(गंभीर) श्रेणी में और नोएडा में AQI 529 (गंभीर) श्रेणी में है.
Air Quality: राजधानी पर धुंध और पॉल्यूशन से कोई राहत नहीं, कई बीमारियों का खतरा, जानिए अपने इलाके का हाल
Air Quality: राजधानी पर धुंध और पॉल्यूशन से कोई राहत नहीं, कई बीमारियों का खतरा, जानिए अपने इलाके का हाल
Air Quality: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से अभी कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी गंभीर होने की वजह से हर जगह धुंध की चादर दिख रही है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 431 (गंभीर) श्रेणी में है. एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में AQI 453 (गंभीर) श्रेणी में, गुरुग्राम में AQI 478(गंभीर) श्रेणी में और नोएडा में AQI 529 (गंभीर) श्रेणी में है.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 431 (गंभीर) श्रेणी में है, एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में AQI 453 (गंभीर) श्रेणी में, गुरुग्राम में AQI 478(गंभीर) श्रेणी में और नोएडा में AQI 529 (गंभीर) श्रेणी में है। pic.twitter.com/b885kvclmP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2022
नोएडा-गुरुग्राम का हाल
दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी AQI में सुधार देखा गया है. नोएडा के सेक्टर-62 में आज सुबह 6 बजे AQI 239 दर्ज किया गया. इसके अलावा गाजियाबाद के वसुंधरा में AQI 242 दर्ज हुआ. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी हवा में सुधार हुआ है. गुरुग्राम के सेक्टर-51 में आज AQI 220 दर्ज किया गया है. इसके अलावा हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-11 में AQI 267 दर्ज किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
वायु प्रदूषण का सेहत पर असर
वायु प्रदूषण (Air pollution) के संपर्क में आने से कई तरह की बीमारियां का खतरा है. इससे क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस की समस्या, अस्थमा का अटैक, फेफड़ों का कैंसर, फेफड़े में सूजन और जलन, निमोनिया, बच्चों में बर्थ डिफेक्ट, दिल की बीमारी, ल्यूकेमिया, आंखों में जलन,गले में खराश या दर्द हो सकता है. इसको देखते हुए नोएडा के बाद दिल्ली के स्कूल बंद किए गए हैं. आज से दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. नोएडा में पहले ही 8वीं तक की क्लास में ऑनलाइन क्लासेज के लिए आदेश जारी किए जा चुके हैं.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। वीडियो अक्षरधाम की है। pic.twitter.com/xOFRqpUOj9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2022
सांस की दिक्कत से बचने के घरेलू उपाय
दूषित हवा से अगर आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो आप भाप ले सकते हैं. भाप लेने से फेफड़ों में जमा कफ बाहर निकलता है और फेफड़ों में होने वाली जकड़न या कंजेशन से राहत मिलती है. डॉक्टरों का भी कहना है कि Air Pollution की यह स्थिति लोगों की सेहत के लिए काफी खराब है. इससे कई तरह की गंभीर समस्या पैदा हो सकती है.
कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी
जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
09:38 AM IST