Delhi Pollution: हल्की ठंड से प्रदूषण में आई कमी! नोएडा में खराब हवा के चलते लोग परेशान- जानिए अपने राज्य का AQI
Delhi AQI: नोएडा के अलावा दिल्ली NCR के दूसरे शहरों में Air Quality बेहद खराब से खराब स्तर पर आ गई है. मंगलवार यानी आज AQI 221 दर्ज किया गया है.
Delhi AQI: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा. प्रदूषण के बाद अब हल्की ठंड होने लगी है. ऐसे में दमघोंटू प्रदूषण से लोगों को मामूली राहत मिली है. नोएडा के अलावा दिल्ली NCR के दूसरे शहरों में Air Quality बेहद खराब से खराब स्तर पर आ गई है. मंगलवार यानी आज AQI 221 दर्ज किया गया है. वहीं गुरुग्राम की हवा सबसे साफ है, जहां AQI 162 दर्ज किया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार की सुबह प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा है, जहां पर AQI 312 दर्ज किया गया है.
कैसे करें खराब और अच्छे AQI की पहचान?
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
Delhi's air quality falls into the 'Moderate' category with Air Quality Index (AQI) standing at 176 this morning.
— ANI (@ANI) November 16, 2022
Pictures from Qutub and Nauroji Nagar area. pic.twitter.com/Aw9Ck2b1sD
प्रदूषण में कमी, तो पाबंदियां हटी
प्रदूषण में कमी के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर में लागू पाबंदियां तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया. इसके तहत बीएस-3 पेट्रोल (BS-III Petrol) और बीएस-4 (BS-IV Diesel) डीजल चार पहिया वाहनों पर सोमवार से प्रतिबंध हटा लिया है.
शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पाबंदियों के हटने के बाद से एयर क्वालिटी में सुधार से दिल्ली NCR निर्माण कार्यों पर लगी रोक को भी हटा लिया गया है. केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग (CAQM) की ओर से गठित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) की उपसमिति की सोमवार को बैठक में ये निर्णय लिया गया. इस हफ्ते शुक्रवार को समिति की दूसरी बैठक होगी, जिसमें आगे की स्थिती को लेकर फैसला लिया जाएगा.
10:29 AM IST