Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली में पॉल्यूशन से लोग परेशान, कई इलाकों में 'AQI बहुत खराब
Delhi Air Quality Index: दिल्ली में दिवाली से पहले ही हवा में प्रदूषण का स्तर खराब होते दिख रहा है. सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास हवा की गुणवत्ता 330 AQI दर्ज की गई.
Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली में पॉल्यूशन से लोग परेशान, कई इलाकों में 'AQI बहुत खराब
Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली में पॉल्यूशन से लोग परेशान, कई इलाकों में 'AQI बहुत खराब
Delhi Air Quality Index: अभी दिवाली में कई दिन बाकी है. लेकिन अभी से ही दिल्ली की हवा दिन पर दिन खराब होते जा रही है. सोमवार को दिल्ली का AQI 237 दर्ज किया गया. पूर्वी दिल्ली में AQI 151, सेक्टर - AQI 125 दर्ज किया. सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास हवा की गुणवत्ता 330 AQI दर्ज की गई.
Air quality in Delhi continues to remain in 'very poor' category
— ANI Digital (@ani_digital) October 24, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/IyUu7FwcuD#Delhi #DelhiAirPollution #AQI pic.twitter.com/pmaISZOeXE
ये है दिल्ली के आसपास का AQI
पूर्वी दिल्ली · 151
सेक्टर - 125,
नोएडा - 143
दक्षिण पूर्वी दिल्ली - 156 AQI
दक्षिण पूर्वी दिल्ली - 213
विनोबा पुरी - 253 AQI
पटपड़गंज - 224 AQI
सेक्टर - 62
नोएडा - 221
दक्षिण पूर्वी दिल्ली - 199 एक्यूआई
साहिबाबाद - 259 एक्यूआई · ख़राब
दक्षिण पूर्वी दिल्ली - 217 AQI · ख़राब
गोकुलपुरी - 165
दक्षिण पूर्वी दिल्ली - 214 एक्यूआई · ख़राब
रणजीत सिंह ब्लॉक - 215 एक्यूआई · ख़राब
शाहदरा · 238 एक्यूआई · ख़राब
शाहदरा · 206 AQI · ख़राब
मध्य दिल्ली · 197 एक्यूआई · मध्यम
श्रीराम कॉलोनी · 244 एक्यूआई · ख़राब
नॉर्थ कैंपस, डीयू, दिल्ली - आईएमडी
दिल्ली दुग्ध योजना कॉलोनी · 249 AQI
पश्चिमी दिल्ली · 315 एक्यूआई
पश्चिमी दिल्ली · 204 एक्यूआई · ख़राब
पश्चिमी दिल्ली · 290 AQI · ख़राब
नई दिल्ली · 214 एक्यूआई · ख़राब
जानें देश के कई राज्यों का हाल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
- अहमदाबाद-114
- बंगलूरु-72
- मुंबई-179
- पूणे- 170
- चेन्नई- 125
- हैदराबाद-72
- कोलकाता-35
- लखनऊ-183
- इंदौर-86
कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी
जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
पराली जलाने से बढ़ रहा प्रदूषण
दिल्ली में सर्दियां शुरु होते ही प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. दिल्ली के आसपास हरियाणा और पंजाब के इलाके में पराली जलाने से सबसे ज्यादा प्रदूषण के मामले सामने आते हैं. पराली जलाने से दिल्ली में हवा का स्तर खराब हो जाता है.
10:18 AM IST