Delhi Metro: नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड कॉरिडोर पर शाम से शुरू होगी सर्विस, लाखों लोगों का आसान होगा सफर
Delhi Metro: लगभग एक किलोमीटर लंबे नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड खंड से मेट्रो की नजफगढ़ के भीतरी क्षेत्रों में पहुंच होगी.
मेट्रो के नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड कॉरिडोर पर सर्विस शनिवार शाम से शुरू हो जाएगी. (फाइल फोटो: पीटीआई)
मेट्रो के नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड कॉरिडोर पर सर्विस शनिवार शाम से शुरू हो जाएगी. (फाइल फोटो: पीटीआई)
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन के नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड सेक्शन पर यात्री सेवा शनिवार (18 सितंबर, 2021) शाम से शुरू हो जाएगी. इस लाइन के जरिए नजफगढ़ के भीतरी इलाकों तक मेट्रो की पहुंच होगी. आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार दोपहर इसका उद्घाटन करेंगे. कॉन्टैक्ट रोड संबंधी मुद्दों के कारण इसके उद्घाटन में एक महीने से ज्यादा की देरी हुई है.
शनिवार शाम 5 बजे से कर सकेंगे सफर
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने कहा कि इस सेक्शन पर यात्री सेवाएं शनिवार को शाम 5 बजे शुरू हो जाएंगी. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस खंड का उद्घाटन होगा. वहीं डीएमआरसी ने कहा है कि आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.
दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन के ढांसा बस स्टैंड - नजफगढ़ सेक्शन पर यात्री सेवाएं आज शाम 5 बजे से शुरू होंगी।
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) September 18, 2021
इस सेक्शन का औपचारिक उद्घाटन आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए किया जाएगा। pic.twitter.com/lTFzZd0RZP
लगभग एक किलोमीटर लंबे (891 मीटर) नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड खंड से मेट्रो की नजफगढ़ के भीतरी क्षेत्रों में पहुंच होगी.
पहले इसका उद्घाटन छह अगस्त को होना था लेकिन स्टेशन के लिए संपर्क मार्ग (contact road) के मुद्दों के कारण निर्धारित तिथि से दो दिन पहले इसे स्थगित कर दिया गया था. दिल्ली परिवहन विभाग के सूत्रों ने पहले कहा था कि ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन के लिए संपर्क मार्ग ‘‘लोगों के लिए भी सुलभ नहीं था जिससे यहां सिर्फ वाहनों की यहां पहुंच थी. इन सब कारणों से इस लाइन के उद्घाटन में देरी हुई है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
ग्रे लाइन पर पहला अंडरग्राउंड स्टेशन और पार्किंग
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) के अधिकारियों ने कहा कि ढांसा बस स्टैंड स्टेशन पर एक अंडरग्राउंड एकीकृत पार्किंग सुविधा तैयार की गई है, जिससे यात्रियों को सहूलियत मिल सके. द्वारका-नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड कॉरिडोर पर यह पहला भूमिगत मेट्रो स्टेशन होगा. वाहनों की पार्किंग के लिए एक पूरी भूमिगत मंजिल होगी. आपको बता दें कि 891 मीटर लंबे नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड सेक्शन पर मेट्रो सर्विस शुरू होने का लोग काफी इंतजार कर रहे थे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
10:45 AM IST