दिल्ली में फिर से बनने शुरू होंगे ड्राइविंग और लर्निंग लाइसेंस, कोरोना महामारी के कारण बंद थी सर्विस
Delhi Driving License: दिल्ली परिवहन विभाग ने एक बार फिर से ड्राइविंग लाइसेंस स्किल और लर्निंग लाइसेंस टेस्ट को शुरू करने का आदेश दिया.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Delhi Driving License: दिल्ली परिवहन विभाग ने शुक्रवार को एक बार फिर से ड्राइविंग लाइसेंस स्किल और लर्निंग लाइसेंस टेस्ट को शुरू करने का आदेश दिया. कोविड-19 के Omicron वेरिएंट के चलते मामलों में आए बढ़त को देखते हुए दिल्ली परिवहन विभाग ने इसपर पाबंदी लगा दिया था.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में सुधार के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कुछ पाबंदियों में ढील दे दी है, जिसके बाद दिल्ली परिववहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस पर लगी इस पाबंदी को वापस ले लिया है.
फिर से बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस
एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में परिवहन विभाग ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस (DL) स्किल टेस्ट और लर्निंग लाइसेंस (LL) टेस्ट से संबंधित गतिविधियों पर लगे प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है. सभी जोनल अथॉरिटी (DTOs) डीएल स्किल टेस्ट और एलएल टेस्ट की गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए सभी आवश्यक कदम और कार्रवाई करेंगे.
कोरोना प्रोटोकॉल का
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
आदेश में आगे कहा कि जोनल डिप्टी कमीशनर (ट्रांसपोर्ट) और डीटीओ को आगे ड्राइविंग लाइसेंस स्किल टेस्ट आयोजित करते समय DDMA की गाइडलाइंस के अनुसार सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि का इस्तेमाल सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. यह सक्षम अथॉरिटी के अप्रूवल से जारी किया जाता है.
06:51 PM IST