कुछ घंटों में पलटा दिल्ली सरकार का फैसला, जारी रहेगी 200 यूनिट FREE बिजली; विस्तार से समझें पूरी बात
Delhi Free Electricity Subsidy: दिल्ली के लोगों के लिए यह खुशखबरी है. लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय सक्सेना ने सब्सिडी वाली फाइल को मंजूरी दे दी है. दिल्लीवासियों को मुफ्त में मिल रही 200 यूनिट बिजली जारी रहेगी.
दिल्ली के लोगों को पहले झटका लगा और अब राहत की खबर मिल रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की जनता को फ्री में 200 यूनिट बिजली मिलती रहेगी. उप राज्यपाल ने संबंधित सब्सिडी फाइल को मंजूरी दे दी है. केजरीवाल सरकार का दावा था कि लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय सक्सेना ने सब्सिडी वाली फाइल को मंजूरी नहीं दी है. इसके बाद प्रदेश की उर्जा मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली की जनता को अब मुफ्त में मिलने वाली बिजली नहीं मिलेगी. 15 अप्रैल से पूरे प्रदेश में 200 यूनिट बिजली सब्सिडी खत्म हो जाएगी.
LG के पास फाइल रुका हुआ था
आज दोपहर में उर्जा मंत्री अतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि वर्तमान में दिल्ली में 0-200 यूनिट बिजली पर बिल नहीं लगता है. यह पूरी तरह माफ है. 200-400 यूनिट के बीच 50 फीसदी बिजली बिल माफ होता है. केजरीवाल कैबिनेट से इसे मंजूरी मिल चुकी है, सदन से यह पास हो चुका है लेकिन लेफ्टिनेंट गवर्नर ने अभी तक इसपर अपनी मुहर नहीं लगाया है. ऐसे में 15 अप्रैल से फ्री बिजली की सुविधा बंद हो रही है. ताजा खबर है कि LG ने भी फाइल को मंजूरी दे दी है. इसका मतलब है कि FREE बिजली मिलती रहेगी.
दिल्ली के 46 लाख परिवारों को कल से नहीं मिलेगी FREE बिजली। Bijli Subsidy का बजट विधानसभा से पास, लेकिन कैबिनेट निर्णय की File LG ने रोकी । - Power Minister @AtishiAAP LIVE https://t.co/hhlOTINnrn
— AAP (@AamAadmiParty) April 14, 2023
LG ने मिलने के लिए 5 मिनट का भी समय नहीं दिया
अतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उपराज्यपाल से मिलने के लिए उन्होंने 5 मिनट का समय मांगा था लेकिन 24 घंटे बाद का भी मिलने का समय नहीं दिया. उन्होंने आगे कहा कि ये 46 लाख परिवारों को मिल रही बिजली सब्सिडी का मुद्दा है लेकिन कोई रेस्पॉन्स नहीं आया. उन्होंने आगे कहा कि हम मीडिया के माध्यम से एलजी साहब से अनुरोध कर रहे हैं, फाइल क्लियर करें.
06:04 PM IST