महाराष्ट्र में किसानों को 7.5 hp तक मिलेगी मुफ्त बिजली, राज्य सरकार ने शुरू की नई योजना, जानिए पूरी डीटेल
Free Electricity Scheme: वैश्विक जलवायु परिवर्तन और अनियमित बारिश के कारण किसानों की चिंता को ध्यान में रखते हुए सरकार किसानों की मदद करने के लिए यह योजना लेकर आई है.
Free Electricity Scheme: महाराष्ट्र सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना- 2024' की शुरुआत करने के बाद राज्य में 7.5 hp (हॉर्स पावर) तक के कृषि पंपों का उपयोग करने वाले सभी किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी. वैश्विक जलवायु परिवर्तन और अनियमित बारिश के कारण किसानों की चिंता को ध्यान में रखते हुए सरकार किसानों की मदद करने के लिए यह योजना लेकर आई है.
मार्च 2029 तक लागू रहेगी योजना
मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना- 2024 के तहत राज्य के किसानों को अप्रैल 2024 से 7.5 एचपी तक की क्षमता वाले कृषि पंप का उपयोग करने वाले सभी किसानों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी. महाराष्ट्र के किसानों के लिए यह योजना मार्च 2029 तक प्रभावी रहेगी. इस योजना का किसानों को काफी मिलने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
योजना के सफल संचालन के लिए राज्य सरकार ने 6985 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. इसके अलावा बिजली की दरों में छूट के लिए अतिरिक्त 7,775 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इस तरह से राज्य भर के किसानों को बिजली की दरों में कुल 14,760 करोड़ रुपये की छूट दी जाएगी.
44 लाख किसानों को होगा फायदा
महाराष्ट्र सरकार की इस योजना का फायदा राज्य के 44 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा. योजना का फायदा उठाने किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
03:01 PM IST