Delhi Excise Policy: आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल को CBI का समन, रविवार को होगी पूछताछ
Delhi Excise Policy: आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है. 16 अप्रैल यानी रविवार की सुबह उनसे पूछताछ की जाएगी. इसी मामले में मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं.
Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति को लेकर सीबीआई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है. इस मामले में 16 अप्रैल यानी रविवार को सुबह 11 बजे उनसे पूछताछ की जाएगी. इसी मामले में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीते डेढ़ महीने से न्यायिक हिरासत में हैं. CBI ने उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वे अब तक हिरासत में हैं.
26 फरवरी को सिसोदिया हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी ED और CBI ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितता के के कारण डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया जिसके बाद 9 मार्च को एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें 16 अप्रैल को बुलाया है. उनसे CBI नई शराब नीति मामले में पूछताछ करना चाहती है.#ArvindKejriwal #CBI #LiquorPolicy
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 14, 2023
📺Zee Business LIVE👉 https://t.co/FdqyeDr232 pic.twitter.com/w5cJtLA7fR
एक्साइज पॉलिसी में बदलाव किया गया
दोनों जांच एजेंसियों का कहना है कि दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में बदलाव किया गया और इसी में अनियमितता पाई गई है. सरकार ने जान बूझकर लाइसेंस होल्डर्स को फेवर करने की कोशिश की है. लाइसेंस फीस या तो माफ कर दी गई या फिर कम कर दी गई. L-1 लाइसेंस को जरूरी प्रक्रिया के अभाव में एक्सटेंड किया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:33 PM IST