Delhi Floods: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, बाढ़ प्रभावितों को मिलेंगे 10 हजार रुपए
Delhi CM Arvind Kejriwal Tweet: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यमुन किनारे रहने वाले बाढ़ प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. जानिए सीएम केजरीवाल की घोषणाएं.
Delhi CM Arvind Kejriwal on Delhi Floods: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. कई जगह पर अभी भी जलभराव की समस्या है. यमुना नदी के जलस्तर में गिरावट राहत की खबर लेकर आई है. दिल्ली में दोपहर 2 बजे यमुना नदी का जलस्तर 205.78 मीटर दर्ज किया गया हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए राहत शिविर लगाए गए हैं. अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यमुना किनारे रहने वाले गरीब परिवारों को आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है.
Delhi Floods Update: 10 हजार रुपए देने का ऐलान
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'यमुना किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों का काफ़ी नुक़सान हुआ है। कुछ परिवारों का तो पूरे घर का सामान बह गया. आर्थिक मदद के तौर पर हर बाढ़ पीड़ित परिवार को दस हज़ार रुपये प्रति परिवार देंगे. जिनके कागज जैसे आधार कार्ड आदि बह गये, उनके लिए स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे. जिन बच्चों की ड्रेस और किताबें बह गयीं, उन्हें स्कूलों की तरफ से ये दिलाएंगे.'
यमुना किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों का काफ़ी नुक़सान हुआ है। कुछ परिवारों का तो पूरे घर का सामान बह गया।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 16, 2023
1. आर्थिक मदद के तौर पर हर बाढ़ पीड़ित परिवार को दस हज़ार रुपये प्रति परिवार देंगे
2. जिनके काग़ज़ जैसे आधार कार्ड आदि बह गये, उनके लिए स्पेशल कैंप लगाए जायेंगे…
Delhi Floods Update: स्कूलों में लगाए गए हैं राहत शिविर
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले ट्वीट कर लिखा था, 'जिन लोगों के इस बाढ़ में ज़रूरी कागज और बच्चों की किताबें बह गई हैं उनके लिए बाद में विशेष कैम्प लगाए जाएंगे और बच्चों के लिए किताबें और ड्रेस का फिर से इंतजाम किया जाएगा. जिनका ज्यादा नुकसान हुआ है उनकी सहायता के लिए भी सरकार जल्द घोषणा करेगी.' ट्वीट में दिल्ली सीएम ने लिखा,'दिल्ली के जो इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं वहां रहने वाले लोगों के लिए हमने स्कूलों में राहत शिविर लगाए हैं.'
दिल्ली के जो इलाक़े बाढ़ से प्रभावित हैं वहाँ रहने वाले लोगों के लिए हमने स्कूलों में राहत शिविर लगाए हैं। मोरी गेट स्थित एक स्कूल में लगे राहत शिविर में व्यवस्थाओं को देखने मैं खुद गया। यहाँ प्रभावित लोगों के लिए रहने के साथ-साथ खाना-पानी और टॉयलेट्स का इंतज़ाम किया गया है।… pic.twitter.com/DIsGzgHcfk
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 16, 2023
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली में शनिवार को एक बार फिर भारी बारिश हुई थी. IMD के मुताबिक तीन घंटों के दौरान लगभग 11 मिमी बारिश हुई. न्यूज ऐजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक शनिवार को फ्रांस और UAE के दौरे से दिल्ली वापस लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप राज्यपाल वीके सक्सेना से यमुना नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने को लेकर बात की है.
08:05 PM IST