दिल्ली सरकार का व्यापारियों को बड़ा तोहफा, खुलेगा Delhi Bazaar पोर्टल- बढ़ेगा कारोबार
Delhi Bazaar web portal: सरकार छोटे से बड़े व्यापारियों के लिए 'दिल्ली बाजार' के नाम से एक पोर्टल (Portal Named Delhi Bazaar) तैयार कर रही है. इसके जरिए दिल्ली के व्यापारियों, कारोबारियों को काफी फायदा होगा.
Delhi Bazaar web portal: दिल्ली में व्यापिरियों ने कई तरह-तरह की दुकानें, स्टोर और शोरूम्स खोल रखे हैं. ऐसे में हर छोटे से बडें सामान को आप जाकर खरीद सकते हैं. इस काम को और तेजी से बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले दिल्ली के कारोबारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया कि उनकी सरकार एक ऐसा पोर्टल तैयार कर रही है, जिसमें दिल्ली की हर छोटी-बड़ी दुकानों को स्थान मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के जरिए पूरी दुनिया में लोग कहीं से भी दिल्ली के लोगों का सामान खरीद सकते हैं. सीएम केजरीवाल ने बताया कि अगले साल अगस्त तक बन करके तैयार हो जाना चाहिए.
व्यापारियों का जबरदस्त होगा फायदा
सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'दिवाली के मौके पर मैं दिल्ली के व्यापारियों, कारोबारियों, उद्योगपतियों के लिए खुशी की खबर लेकर आया हूं. आपके कारोबार को बढ़ाने के लिए 'दिल्ली बाजार' (Delhi Bazaar) के नाम से एक पोर्टल (Portal Named Delhi Bazaar) तैयार किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली की हर छोटी-बड़ी दुकानों को स्थान मिलेगा.'
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हर लोकेशन पर मिलेगा दिल्ली का सामान
सीएम ने कहा कि, 'अब दिल्ली के बाजार का पोर्टल बन रहा है और पूरी दुनिया में लोग कही से भी दिल्ली के लोगों का सामान खरीद सकते हैं. इस पोर्टल में हर मार्केट होगी और आप किसी भी अपनी पसंदीदा दुकान से सामान खरीद सकते हैं और इसे विदेशों तक मंगा सकते हैं.' उन्होंने कहा कि मुझे लगता है इससे दिल्ली की GDP बहुत तेजी से बढ़ेगी और टैक्स कलेक्शन (Tax Calculation) बहुत तेजी से बढ़ेगा. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
वर्चुअली दुकानों की होगी सैर
केजरीवाल ने कहा कि, 'इस पोर्टल पर कमला नगर, लाजपत नगर और खान मार्केट समेत सभी छोटी-बड़ी सभी मार्केट होंगी. आप पोर्टल के जरिए हर दुकान के अंदर तक वर्चुअली घूम कर आ सकते हैं. इस पोर्टल के जरिए हम अलग अलग तरह की एग्जीबिशन कर सकते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि, 'हम दिल्ली का एक-एक प्रोडक्ट दुनिया तक पहुंचाएंगे. किसी खास दुकान से सामान खरीदना है तो आप पोर्टल पर दुकान का नाम टाइप करेंगे तो दुकान उपलब्ध हो जाएगी.'
सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'इस समय लोग बाजार में जा रहे हैं, लेकिन एहतियात नहीं बरत रहे. मास्क नहीं पहन रहे है. मेरी आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि पिछले साल यही समय था जब कोरोना बहुत तेजी से बढ़ा था, क्योंकि लापरवाही हुई थी. कृपया आप लापरवाही ना करें. कोरोना बहुत खतरनाक बीमारी है, आप ऐहतियात जरूर बरतें. घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहने और कोशिश करें कि कम से कम घर से बाहर निकलें.'
03:09 PM IST