दिल्ली में GRAP स्टेज 3 प्रतिबंध हटाए गए, निर्माण कार्य पर लगी रोक हटी
आपको बता दें कि CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर 6 जनवरी 2023 को आपात बैठक करने के बाद गैरेप के स्टेज-3 के प्रतिबंध लागू कर दिए थे.
दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में सुधार होते ही कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रैप के तीसरे चरण (GRAP Stage 3) प्रतिबंध हटाए दिए हैं. स्टेज 3 के तहत दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण और तोड़फोन, स्टोन क्रशर और खनन गतिविधियों को बंद करना शामिल था. अब Delhi-NCR में निर्माण कार्य, खनन पर लगी रोक हटा दी गई है. आपको बता दें कि CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर 6 जनवरी 2023 को आपात बैठक करने के बाद गैरेप के स्टेज-3 के प्रतिबंध लागू कर दिए थे.
एयर क्वालिटी में सुधार के बाद हटा प्रतिबंध
GRAP की सब-कमिटी ने दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)14 जनवरी को 353 (बहुत खराब) के स्तर से 15 जनवरी को 213 (खराब) के स्तर में मामूली सुधार के बाद फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- Brokerage Stocks: Kotak सिक्योरिटीज की रडार पर ये 8 ऑटो स्टॉक्स, Buy-Sell की दी सलाह, जानिए टारगेट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
GRAP को दिल्ली में एडवर्स एयर क्वालिटी के चार चरणों में वर्गीकृत किया गया है. पहले चरण में 'Poor' एयर क्वालिटी (AQI 201-300), 'very poor' एयर क्वालिटी के लिए चरण दो (AQI 301-400), तीसरे चरण में 'Severe' एयर क्वालिटी (AQI 401-450), और चौथे चरण में 'Severe Plus' (AQI> 450).
BS-III Petrol और BS-4 Diesel व्हीकल पर लगाया था प्रतिबंध
दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण के कारण BS-III Petrol और बीएस-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था. यह प्रतिबंध 10 जनवरी 2023 से 13 जनवरी 2023 तक थे.
ये भी पढ़ें- ड्रैगन फ्रूट की खेती ने बदल दी किस्मत, अब हो रही तगड़ी कमाई, अपनाया ये तरीका
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:45 PM IST