Dabangg 3 Box Office Collection : सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' ने की बंपर ओपनिंग, पहले दिन की 25 करोड़ की कमाई
सलमान खान (Salman khan) की फिल्म 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस (Box office collection) पर धमाकेदार एंट्री की है. इस मूवी का सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. इस मूवी में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और साईं मंजरेकर प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं.
'दबंग 3' ने पहले दिन 22 से 24 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है. (Image Source: Taran adarsh twitter)
'दबंग 3' ने पहले दिन 22 से 24 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है. (Image Source: Taran adarsh twitter)
सलमान खान (Salman khan) की फिल्म 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस (Box office collection) पर धमाकेदार एंट्री की है. इस मूवी का सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. इस मूवी में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और साईं मंजरेकर प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की है. बता दें कि पिछले कुछ समय से देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसका असर मूवी की कमाई पर भी पड़ सकता है.
पहले दिन की 22 से 24 करोड़ की कमाई
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम (Boxoffice.com) वेबसाइट के मुताबिक 'दबंग 3' ने पहले दिन 22 से 24 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है. इस मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. boxofficeindia.com की रिपोर्ट की माने तो देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण मूवी की कमाई पर 15 से 20 फीसदी तक का असर पड़ा है.
#Dabangg3 Fri ₹ 24.5 cr. #India biz. Note: ALL VERSIONS.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 21, 2019
100 करोड़ रुपए में बनी है मूवी
सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 (Dabangg 3 Budget)' के बजट की बात करें तो यह लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर काफी मेहनत करनी होगी. फिलहाल अभी तक मूवी को उस तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिला है, जैसा दबंक 2 और 1 को मिला था.
TRENDING NOW
कई भाषाओं में हुई रिलीज
बता दें कि अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और करीना कपूर की 'गुड न्यूज (Good Newzz)' भी रिलीज होने रही है. ऐसे में सलमान खान की मूवी को काफी मेहनत करनी होगी. यह फिल्म तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज़ हुई है, लेकिन इन तीनों वर्जन से कुछ खास कलेक्शन नहीं हुए है. वैसे, इन कलेक्शन को भी जोड़ दें तो पहले दिन कमाई का आकड़ा 25 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ये एक्टर मूवी में आ रहे नजर
'दबंग 3' में सलमान खान के अलावा सई मांजरेकर,सोनाक्षी सिन्हा,अरबाज खान,किच्चा सुदीप,टीनू आनंद,महेश मांजरेकर,नवाब शाह,वरीना हुसैन,डिंपल कपाड़िया जैसे कई एक्टर हैं. इसके अलावा इस मूवी को प्रभुदेवा के निर्देशन में बनाया गया है.
02:30 PM IST