दबंग 3 ने बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई, अबतक किया 125 करोड़ का बिजनेस
सलमान खान (Salman khan) की मूवी दबंग 3 (Dabangg 3) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वीकडेज में मूवी का कलेक्शन काफी कम रहा है.
दबंग 3 ने पिछले 7 दिनों का कलेक्शन 126.55 करोड़ का कलेक्शन किया है. (Taran adarsh twitter)
दबंग 3 ने पिछले 7 दिनों का कलेक्शन 126.55 करोड़ का कलेक्शन किया है. (Taran adarsh twitter)
Dabangg 3 Box Office Collection Day 8: सलमान खान (Salman khan) की मूवी दबंग 3 (Dabangg 3) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वीकडेज में मूवी का कलेक्शन काफी कम रहा है. पिछले सप्ताह रिलीज हुई सलमान की मूवी को दर्शकों ने पसंद किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज के रिलीज होने का असर दबंग की कमाई पर पड़ सकता है.
ट्रेड एनालिस्ट ने दी जानकारी
आपको बात दें कि फिल्म के 7 दिनों का कलेक्शन 126.55 करोड़ हुआ है. ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन यानी शुक्रवार को 5 करोड़ के करीब की कमाई कर सकती है. फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान ने इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. फिल्म ने शुरुआत भी शानदार की थी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25.50 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई 31.90 करोड़ रही थी.
#Dabangg3 Fri 24.50 cr, Sat 24.75 cr, Sun 31.90 cr, Mon 10.70 cr, Tue 12 cr, Wed 15.70 cr, Thu 7 cr. Total: ₹ 126.55 cr. #India biz. Note: All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2019
100 करोड़ रुपए में बनी है मूवी
सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 (Dabangg 3 Budget)' के बजट की बात करें तो यह लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर काफी मेहनत करनी होगी. फिलहाल अभी तक मूवी को उस तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिला है, जैसा दबंक 2 और 1 को मिला था.
TRENDING NOW
अब तक की इतनी कमाई
सलमान की यह फिल्म तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज़ हुई है, लेकिन इन तीनों वर्जन से कुछ खास कलेक्शन नहीं हुए है. वैसे, इन कलेक्शन को भी जोड़ दें तो पिछले सात दिन की कमाई का आकड़ा 126.55 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि इस मूवी में अहम भूमिका में सलमान खान (Salman Khan), किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep), सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर (Sai Manjrekar) नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. फिल्म में सलमान एक बार फिर से चुलबुल पांडे के रोल में नजर आ रहे हैं.
05:55 PM IST