बच्चों को गुदगुदाएंगे चुलबुल पांडे, लॉन्च हुई Dabangg–The Animated Series, जानें कहां देख पाएंगे
Bollywood news: सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म 'दबंग' के अपने कैरेक्टर चुलबुल पांडे के एनिमेटेड वर्जन का ट्रेलर शेयर किया.
माना जा रहा है कैरेक्टर 'चुलबुल पांडे' अब छोटे पर्दे पर एनिमेटेड वर्जन में सबको बहुत पसंद आएगा.
माना जा रहा है कैरेक्टर 'चुलबुल पांडे' अब छोटे पर्दे पर एनिमेटेड वर्जन में सबको बहुत पसंद आएगा.
Bollywood news: बच्चों को कार्टून बहुत पसंद आते हैं. इन्हीं को ध्यान में रखते हुए सलमान खान के किरदार वाली बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म दबंग के कैरेक्टर चुलबुल पांडे को लेकर नया टीवी कार्टून शो शुरू किया गया है. बच्चों की रुचि को देखते हुए आज Dabangg–The Animated Series लॉन्च किया गया है. माना जा रहा है कि सलमान का पॉपुलर कैरेक्टर 'चुलबुल पांडे' अब छोटे पर्दे पर एनिमेटेड वर्जन में सबको बहुत पसंद आएगा.
इस चैनल पर देख सकेंगे
दबंग- द एनिमेटेड सीरीज को 30 मई को सुबह 10 बजे से डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम कर दिया गया है. इसके अलावा दबंग- द एनिमेटेड सीरीज 31 मई से हर रोज 12 बजे, कार्टून नेटवर्क पर देखा जा सकेगा. सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म 'दबंग' के अपने कैरेक्टर चुलबुल पांडे के एनिमेटेड वर्जन का ट्रेलर शेयर किया. सलमान ने लिखा- 'भैया जी स्माइल! आ गए हैं 'चुलबुल पांडे' अपने एनिमेटेड अवतार में 'दबंग- द एनिमेटेड सीरीज' 31 मई से, हर रोज 12 बजे, कार्टून नेटवर्क पर.'
Bhaiyaji smile! Aa gaye hain ‘Chulbul Pandey’ apne animated avatar mein in ‘Dabangg-The Animated Series’ 31st May se, har roz 12 baje, Cartoon Network par! #ThankYouForBeingDabangg #BeDabanggWithCartoonNetwork #CosmosMaya.https://t.co/vhC4lzuKAz
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 30, 2021
बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आएगा शो
Cartoon Network और POGO के दक्षिण एशिया नेटवर्क प्रमुख अभिषेक दत्ता ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि यह शो बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि हमारी नई एनिमेटेड एक्शन-कॉमेडी बहुत मज़ेदार है और इसमें और देश के सबसे अलग पुलिस वाले के तौर पर चुलबुल पांडे का कैरेक्टर है.
TRENDING NOW
फिल्म के निर्माता ने कहा- कैरेक्टर मजेदार है
Dabangg फिल्म के निर्माता और बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने कहा कि हम बच्चों के लिए एनिमेटेड वेरिएंट में उनकी पसंदीदा एक्शन से भरपूर बॉलीवुड फ्रेंचाइज लाने के लिए Cartoon Network और Cosmos-Maya से जुड़कर रोमांचित हैं. चुलबुल पांडे के साथ नई कहानियां बनाना हमारे लिए एक मजेदार यात्रा रही है. यह एक ऐसा कैरेक्टर है जिसे देश जानता है और प्यार करता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
02:25 PM IST