खतरनाक! Paytm, Netflix समेत कई बड़े संस्थानों का डेटा हुआ चोरी, चपेट में आए 70 करोड़ यूजर्स- जानिए पूरा मामला
India's biggest data theft: साइबराबाद पुलिस ने जिस शख्स को हिरासत में लिया है, उसके पास देश के 24 राज्यों और 8 मैट्रो शहरों के इंडिविजुअल्स और ऑर्गेनाइजेशन से चोरी किए गए डाटा को बरामद किया है.
India's biggest data theft: नेटफ्लिक्स, पेटीएम, यूट्यूब जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल आप बड़े ही भरोसे के साथ करते हैं. लेकिन अगर आपको ये वक्त रहते धोखा दे दे, तो क्या? हम ऐसा इसिलए कह रहे हैं, क्योंकि हैदराबाद के साइबराबाद पुलिस ने देश के सबसे बड़े डाटा चोरी की घटना का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने विनय भारद्वाज नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसके पास करीब 70 करोड़ भारतीय यूजर्स का डेटा था. इस डेटा में यूजर्स की पर्सनल और सीक्रेट जानकारियां शामिल हैं.
24 राज्य और 8 मैट्रो शहर हुए शिकार
बता दें, साइबराबाद पुलिस ने जिस शख्स को हिरासत में लिया है, उसके पास देश के 24 राज्यों और 8 मैट्रो शहरों के इंडिविजुअल्स और ऑर्गेनाइजेशन से चोरी किए गए डाटा को बरामद किया है.
#CyberabadPolice busted a data theft gang who has been involved in the theft, procurement, holding, and selling of personal and confidential data of 66.9 crore individuals and organizations across 24 states and 8 metropolitan cities. pic.twitter.com/Y6bdOfbGUF
— Cyberabad Police (@cyberabadpolice) April 1, 2023
चपेट में आए ये संस्थान
इस साइबर ठग के पास से एडटेक प्लेटफॉर्म Byjus, Vedantu के स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स का डाटा भी मिला है. यही नहीं...साइबर ठग के पास सरकारी संस्थानों GST, कई राज्यों के RTO (Road Transport Organisation) समेत कई बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon, Paytm और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स का पर्सनल डाटा बरामद हुआ है.
इस संस्थानों को हुआ नोटिस जारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बात की जानकारी साइबराबाद पुलिस ने ट्वीट कर दी है. इस मामले में साइबराबाद पुलिस ने GST, RTO, Amazon, Netflix, YouTube, Paytm, PhonePe, BigBasket, BookMyShow, Instagram, Zomato, Policy Bazar, Upstox जैसे 11 संस्थानों को नोटिस जारी किया है. इन संस्थानों को एक हफ्ते के अंदर पुलिस को जवाब देना होगा कि वो किस तरह से यूजर्स के पर्सनल डाटा को मैनेज करते हैं.
साइबराबाद पुलिस ने बताया, 'विनय भारद्वाज नाम के इस शख्स को 66.9 करोड़ यूजर्स के निजी और गुप्त डाटा को बेचते हुए पकड़ा गया है. इसमें 104 कैटेगरी के इंडिविजुअल्स और ऑर्गेनाइजेशन का डाटा शामिल है. पुलिस के मुताबिक, इस ठग के पास डिफेंस में काम करने वाले अधिकारियों, सरकारी कर्मचारियों, PAN कार्ड होल्डरों, 9वीं से 12वीं क्लास के बच्चों, सीनियर सिटीजन आदि का डाटा मिला है.
Inspire Webz वेबसाइट के जरिए बेच रहा था डाटा
पुलिस ने विनय भारद्वाज नाम के ठग के पास दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर्स, D-MATअकाउंट होल्डर्स, मोबाइल नंबर, NEET स्टूडेंट्स, इंश्योरेंस होल्डर्स, क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डरों का डाटा भी बरामद किया है. साइबर ठग दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद शहर स्थित InspireWebz नाम की वेबसाइट के जरिए इन यूजर्स का डाटा बेच रहा था. पुलिस ने शख्स के पास से 2 मोबाइल फोन और 2 लैपटॉप भी बरामद किए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:45 PM IST