Cyber Crime: मूवी रेटिंग के नाम पर डॉक्टर के 1 करोड़ रुपए साफ, साइबर ठगों ने निकाला फ्रॉड का नया तरीका
Cyber Fraud Case: साइबर ठगी के लिए ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला मुंबई का है, जहां पर मूवी रेटिंग के नाम पर डॉक्टर से एक करोड़ रुपए ठग लिए गए हैं.
Cyber Fraud Case: साइबर ठगी को लेकर पुलिस जैसे-जैसे लोगों को सावधान कर रही है ,वैसे वैसे साइबर ठग नए- नए तरीकों के साथ लोगों को ठग रहे हैं. इसी में एक और कड़ी तब जुड़ गई जब टेलीग्राम ऐप के जरिए मुंबई से सटे विरार इलाके के एक नामी ऑर्थोपेडिक डॉक्टर से एक करोड़ रुपए की ठगी कर ली गईं है. साइबर ठगों ने मूवी रेटिंग्स स्कीम्स के नाम पर डॉक्टर से पैसे लूट लिए हैं. डॉक्टर को पेमेंट का स्क्रीनशॉट दिखाकर साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाया है.
Cyber Fraud Case: टेलिग्राम ऐप के जरिए दोस्ती, बताई ये स्कीम
मुंबई का ये डॉक्टर टेलीग्राम ऐप के जरिए दो लोगों से जुड़ता है, जिनसे उसकी दोस्ती हो जाती है. फिर उन्हीं में से एक जो महिला दोस्त होती है वो डॉक्टर को एक स्कीम बताती है. इस स्कीम के हिसाब से अगर डॉक्टर आने वाली फिल्म की रेटिंग करता है ,तो उसे रेटिंग के हिसाब से पैसे कमाने को मिल सकते हैं. पहले तो डॉक्टर इस स्कीम में पैसे लगाने से हिचकता है, लेकिन जब वह महिला दोस्त अपने अकाउंट में आने वाले पैसे का स्क्रीनशॉट उसको दिखाती है तो वह पैसे लगाने शुरू कर देता है.
Cyber Fraud Case: ठगों ने लूट लिए एक करोड़ रुपए
डॉक्टर के अकाउंट में पहले तो थोड़े बहुत पैसे आने लगते हैं लेकिन, जब डॉक्टर की अमाउंट ज्यादा होने लगती है तो फिर पैसे आने बंद हो जाते हैं. इसको लेकर डॉक्टर शिकायत करता है तो साइबर ठग उसको बोलते हैं कि अगर उसे जमा पैसे चाहिए तो उसे और पैसे डालने होंगे. ऐसे करते-करते डॉक्टर से करीब एक करोड़ रुपए ठग लिए जाते हैं. जब डॉक्टर को पता चलता है कि उसके साथ ठगी हो गई तो वो तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत करता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पुलिस ने सीज किए डेढ़ दर्जन बैंक अकाउंट
पुलिस का कहना है की उसने इस मामले में करीब डेढ़ दर्जन बैंक अकाउंट सीज कर दिए हैं. इसके अलावा ठगों ने किसी भी बैंक से पैसे नहीं निकाले है बल्कि सिर्फ इन पैसों से अलग अलग वेबसाइट से शॉपिंग की है. हालांकि, पुलिस को इसके कुछ सूत्र पश्चिम बंगाल और नोएडा से जुड़े मिले हैं. यही वजह है कि पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही ठग सलाखों के पीछे होंगे.
07:49 PM IST