Covid Cases in India: एक दिन में 11000 से ज्यादा केस, 50000 के करीब पहुंचे एक्टिव मामले, जानें मौत का आंकड़ा
Covid Cases in India: बीते 24 घंटे में 11000 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. ये अबतक का एक दिन आने वाले आंकड़ों का रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं, अब देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 50 हजार के आसपास हो गई है.
बीते 24 घंटे में 11000 से ज्यादा केस आए सामने
बीते 24 घंटे में 11000 से ज्यादा केस आए सामने
Covid Cases in India: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में इसको लेकर नई गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं. बीते 24 घंटे में 11000 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. ये अबतक का एक दिन आने वाले आंकड़ों का रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं, अब देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 50 हजार के आसपास हो गई है. कोरोना के बढ़ते तेजी को देखते हुए केंद्र सरकार भी इस पर अलर्ट मोड में है. बीते 24 घंटे के डाटा की बात करें तो देश में 11,109 नए मामले सामने आए हैं और अब दैनिक संक्रमण दर भी बढ़ गई है.
बीते 24 घंटे में कितने मरीजों की हुई मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत हुई है. रिकवरी के रेट की बात करें तो बीते 24 घंटे में 6456 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. लेकिन कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए और हर दिन ताजा मामलों के आंकड़ों में बढ़ोतरी को देखते हुए कोरोना के प्रति सतर्क होना अब अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में कोरोना के मामले डेढ़ हजार के पार, ICU में 97 मरीज, दो लोगों की मौत
दैनिक संक्रमण दर 5% के पार
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
दैनिक संक्रमण दर की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ये 5 फीसदी के पार है. 11000 से ज्यादा एक्टिव केस निकलने के बाद अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले 49,622 हो गई है. देश में अगस्त 2022 के बाद से कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस सामने आए हैं.
एक्टिव केस की दर 0.11 फीसदी है और रिकवरी रेट मौजूदा समय में 98.70 फीसदी है. अबतक देश में कुल 4,42,16,583 कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. दैनिक संक्रमण दर अभी भी 5 फीसदी के पार है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.29 फीसदी है. बीते 24 घंटे में 2,21,725 लोगों का टेस्ट हुआ है और अभी तक 92.37 करोड़ लोगों का टेस्ट हो चुका है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में स्कूलों के लिए जारी हुई नई COVID 19 गाइडलाइन्स, ऐसे स्थिति में स्कूल न आएं स्टूडेंट्स
किन राज्यों में हुईं कितनी मौतें
मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान और दिल्ली में तीन तीन मरीजों की मौत हुई है और पंजाब और छत्तीसगढ़ में दो दो मौतें हुई हैं. जिन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वो हैं- केरल में 1900 दिल्ली में 909 महाराष्ट्र में 806.
भारत में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बचाव के तौर पर एक और वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लिया जा सकता है. ये है covovax वैक्सीन. ये वैक्सीन अमेरिका और यूरोप में भी बूस्टर के तौर पर लगाई जा रही है. अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) का दावा है कि ये वैक्सीन सब वैरिएंट के खिलाफ असरदार है.
किसे लगवानी चाहिए तीन नहीं, चार डोज- WHO की सलाह
हालांकि हाल ही में डब्ल्यूएचओ (WHO) ने यह साफ किया है छोटे बच्चों को बूस्टर डोज की विशेष जरूरत नहीं है, लेकिन बीमार लोग बुजुर्ग लोग और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को चौथी बूस्टर के बारे में भी सोच लेना चाहिए. हालांकि भारत मैं अभी केवल तीन डोज की ही व्यवस्था है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:27 AM IST