कोरोना मरीज़ों की आशा बना 'मित्रा' रोबोट, हॉस्पिटल में जोड़ा परिवार वालों का साथ
कोविड काल में E-Commerce के अलावा रोबोटिक (Robotic) सेक्टर भी काफ़ी उभर कर सामने आया है. अस्पतालों में रोबोट डॉक्टर और नर्स की मदद करते हुए मरीज़ों का ध्यान रखते दिख रहे हैं. ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला था.
2017 में एक कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने के लिए जाना जाता है.
2017 में एक कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने के लिए जाना जाता है.
कोविड काल में E-Commerce के अलावा रोबोटिक (Robotic) सेक्टर भी काफ़ी उभर कर सामने आया है. अस्पतालों में रोबोट डॉक्टर और नर्स की मदद करते हुए मरीज़ों का ध्यान रखते दिख रहे हैं. ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला था.
इस रोबोट का नाम 'मित्रा' (Mitra) रखा गया है. मित्रा, जिसका हिंदी में अर्थ दोस्त होता है. 2017 में एक कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बातचीत करने के लिए जाना जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालही में नोएडा के एक हस्पताल में रोबोट्स आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीज़ों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहे हैं. है. नोएडा के यतार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के एक गहन चिकित्सा इकाई (ICU) के अंदर देखा जाता है. मित्रा नाम का यह रोबोट दरअसल मरीज़ों को उनके परिवार और चाहने वालों के साथ क्नेकट करता है.
रोबोट पर लगी टेबलेट की स्क्रीन के ज़रिए कोरोना मरीज़ फैमली और फ्रेंड्स से वीडियो कॉल के ज़रिए कनेक्ट होते है. हर रोज़ रोबोट कोविड वार्ड के चक्कर लगाता है ताकि आइसोलेट पेशेंट्स उदासी और डिप्रेशनसे दूर रहे. परिवार के साथ हंस बोल कर थोड़ा मानसिक रिलीफ पा सके.
सिर्फ परिवार के सदस्य और दोस्त ही नहीं- यह रोबोट मरीज़ों को डाइटीशियन या साइकोलोजिस्ट से भी कनेेक्ट करता है. क्योंकि वायरस के डर से डॉक्टर्स का मरीज़ों से रेगुलर संपर्क में आना या चैकअप करना मुश्किल हो जाता है.
ग़ौरतलब है कि Invento Robotics के Mitri नामक इस रोबोट के बारे में दूरदर्शिता के साथ सोचने वाला पहला भारतीय चैनल था. देश का नंबर वन बिज़नेस चैनल Zee Business। Mitri ने चैनल पर एक प्राइम टाइम शो एंकर किया था. इस शो के बाद से रोबोट काफ़ी पॉपुलर हुआ. खुद PM Modi बीते दिनों इस रोबोट से इंटरेक्ट करते नज़र आए।
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप इनवेंटो रोबोटिक्स द्वारा विकसित किए गए रोबोट की कीमत 1 मिलियन रुपये (13,600 डॉलर) है, जो अस्पताल को चलाने वाली कंपनी के निदेशक यतार्थ त्यागी के अनुसार है.
05:29 PM IST