Covid-19 News: क्या डॉक्टरों को मिलेगी दूसरी बूस्टर डोज़ ? सरकार में इस बात पर चल रहा मंथन
Covid-19 News: पद्मश्री डॉ मोहसिन वली के मुताबिक सरकार को पहली बूस्टर डोज लगाने पर जोर देना चाहिेए. क्योंकि अभी आधे से भी कम भारतिय़ों को बूस्टर डोज़ लगी है.
Covid-19 News: पूरे विश्व में कोरोनावायरस (Covid-19) के पिछले एक हफ्ते में 37 लाख 55 हज़ार 386 कुल मामले (Covid-19 in the world) सामने आए है. इस एक सप्ताह में कुल 9 हज़ार 905 मौतें हो गई हैं. इस बीच सरकार में इस बात पर मंथन चल रहा है कि क्या ड़ॉक्टरों और हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड की एक बूस्टर डोज (second booster dose) के बाद दूसरी डोज भी देनी चाहिेए. हालांकि इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. पद्मश्री डॉ मोहसिन वली के मुताबिक सरकार को पहली बूस्टर डोज लगाने पर जोर देना चाहिेए. क्योंकि अभी आधे से भी कम भारतिय़ों को बूस्टर डोज़ लगी है.
मंगलवार को कोरोना के 134 नए मरीज़
भारत में मंगलवार को कोरोना (Covid-19 in India) के 134 नए मरीज़ दर्ज हुए. इस वक्त पूरे भारत में 2582 एक्टिव मरीज हैं. इस लिहाज से भारत में स्थिति कंट्रोल में है लेकिन शुक्रवार को गुजरात में कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.15 सामने आने के बाद से सरकार कोई खतरा मोल लेने के मूड में नहीं है. हालांकि भारत में इस वेरिएंट से नुकसान होने का अंदेशा कम ही है. दुनिया का हाल कोरोना के मामले में खराब है, भारत के लिए यह आंकड़े चेताने वाले भी हैं.
भारत में संक्रमण की राष्ट्रीय दर
डेल्टा जैसे खतरनाक वेरिएंट से दूसरी लहर में निपट चुके भारत के लोगों में नेचुरल इम्युनिटी हथियार का काम कर रही है. सोमवार को भारत में 34 हज़ार 857 लोगों ने बूस्टर डोज (second booster dose to doctors) लगवाई है. उम्मीद की जा रही है कि नेजल वैक्सीन का विकल्प मिलते ही ये तादाद तेजी से बढ़ेगी. फिलहाल भारत में संक्रमण की राष्ट्रीय दर 0.19 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.14 फीसदी है.
कोविड के वेरिएंट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बीते 5 दिसंबर 2022 को जारी बुलेटिन में INSACOG ने कहा था कि देश में संक्रमण दर (infection rate in the India) हर रोज 500 से नीचे है. भारत के उत्तरी भाग में XBB वेरिएंट एक्टिव है, जबकि पूर्वी भारत में BA.2.75 सब वेरिएंट मौजूद है. BA.2.10 और ओमिक्रॉन के दूसरे सब वेरिएंट की संक्रमण दर पिछले सप्ताह कम थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:37 PM IST