Covid 19 in India: तेजी से फैल रहा है कोरोना! पिछले 24 घंटे में आए 5,357 नए मामले, 11 लोगों की हुई मौत, जानें डीटेल्स
Covid 19 in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5357 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ कुल एक्टिव मामले बढ़कर 32,814 हो गए हैं.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Covid 19 in India: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा तेजी से मंडरा रहा है. हेल्थ मिनिस्ट्री के डेटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,357 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाज कोविड 19 के एक्टिव मामले बढ़कर 32,814 हो गए हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 11 नई मौतें हुई, जिससे देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने रविवार सुबह कोरोना वायरस के नए आंकड़ों को अपडेट किया है.
कोरोना वायरस से 11 मौत
हेल्थ मिनिस्ट्री ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 11 मौतें हुईं. इसमें से 3 मौत गुजरात, 2 हिमाचल प्रदेश और 1-1 मौतें बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और उत्तर प्रदेश से हुई. इसके अलावा केरल में एक मौत रिकंसाइल किया गया.
मंत्रालय ने कहा कि कोविड मामले की संख्या 4.47 करोड़ (4,47,56,616) दर्ज की गई, एक्टिव मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.07 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई.
देश में कुल मरने वालों की संख्या
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,92,837 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, नेशनल वैक्सीन अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं.
अलर्ट पर सरकार
लगातार कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सरकार भी अलर्ट हो चुकी है. इसको लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी. मीटिंग में कोरोना टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात की गई.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये निर्देश
मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी से सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, हमें भ्रम से बचना होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा कि अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करें. इसके अलावा उन्होंने मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं. मनसुख मंडाविया ने कहा कि सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में कोविड को लेकर mock drill करें, जिसमें सभी स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल का दौरा भी करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:19 AM IST