Covid-19 Cases in India: कम हो रहा कोरोना का डर! बीते 24 घंटे में कम आए नए मामले, इतने मरीजों ने किया रिकवर
Covid-19 Cases in India: बीते 8 दिनों से देश में 10000 से कम मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4283 रही है.
कोरोना के नए मामलों में कमी!
कोरोना के नए मामलों में कमी!
Covid-19 Cases in India: देश में कोरोना वायरस के मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है. बीते 8 दिनों से देश में 10000 से कम मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4283 रही है. इसके अलावा रिकवर होने वाले मरीजों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में रिकवरी मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. बता दें कि अब देश में कोरोना के मामलें लगातार कम हो रहे हैं. अब कोविड-19 के मामले 10000 से कम आ रहे हैं और इसके अलावा रिकवर मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है तो ऐसे में कोरोना का भय कम होता नजर आ रहा है.
बीते 24 घंटे में आए नए मामले
नए और एक्टिव मामलों की संख्या की बात करें तो बीते 24 घंटे में 4282 नए मरीज सामने आए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या की बात करें तो देश में मौजूदा समय में एक्टिव मामलों की संख्या 47,246 है. एक्टिव केस की दर अब 0.11 फीसदी है. वहीं दैनिक और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी से कम है.
ये भी पढ़ें: आज से बंद होगा स्पैम कॉल? TRAI की डेडलाइन पर एक्शन में टेलीकॉम कंपनियां
बीते 24 घंटे में रिकवरी मरीजों की संख्या
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 6037 मरीज रिकवर हुए हैं. कोरोना के नए मरीजों की संख्या की तुलना में रिकवरी मरीजों की संख्या ज्यादा है. देश में मौजूदा समय में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या की बात करें तो ये 4,43,70,878 है. इसके अलावा रिकवरी रेट भी 98.71 फीसदी है.
दैनिक और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.92 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4 फीसदी है. बीते 24 घंटे में 87038 मरीजों का कोरोना टेस्ट हुआ है. अब तक देश में 92.67 करोड़ मरीजों का कोरोना टेस्ट हो चुका है.
ये भी पढ़ें: LPG Price Today: महीने के पहले दिन मिली खुशखबरी; कमर्शियल LPG सिलिंडर हुआ सस्ता, चेक करें ताजा रेट्स
Covid-19 के क्या हैं लक्ष्ण
- बुखार
- ड्राई कफ
- थकान
- स्वाद और सुगंध न आना
- नाक बंद
- आंख आना (लाल हो जाना)
- गला खराब होना
- सर दर्द
- मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:38 AM IST