सावधान! गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक है कोरोना का बढ़ता संक्रमण, जान लें एक्सपर्ट की सलाह
एक्सपर्टस का कहना है कि गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने कि जरूरत है. बुखार कि अनदेखी न करें और समय-समय पर अपनी जांच कराए, ताकि संक्रमण की पहचान और उपचार जल्द से जल्द की जाए.
देशभर में कोरोना (Coronavirus in India) अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. ऐसे में देश कि आर्थिक राजधानी मुंबई भी इससे अछुता नहीं है. मुंबई में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में नई समस्या महिलाओं के लिए सामने आ रही है जो कि गर्भवती महिलाए है. पिछले 2 हफ्तों में 9 गर्भवती महिलाए को कोविड पॉजिटिव पाया गया. कई 9 महीने की गर्भवती महिलाए कोविड पॉजिटिव पाई गई. इन महिलाओं का विभिन्न सरकारी और बीएमसी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
इन बातों का रखें खास ख्याल
एक्सपर्टस का कहना है कि गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने कि जरूरत है. बुखार कि अनदेखी न करें और समय-समय पर अपनी जांच कराए, ताकि संक्रमण की पहचान और उपचार जल्द से जल्द की जाए.
8 गर्भवती महिलाए पाई गई कोविड पॉजिटिव
हाल ही के दिनों मे मुंबई के कामा और सेवन हिल्स अस्पताल में कुल 9 गर्भवती महिलाए कोविड पॉजिटिव पाई गई है. 9 में से 2 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है, जो कि फिलहाल स्वस्थ भी हैं.
मुबंई में आए कोरोना के इतने केस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जहां एक तरफ देश कि आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना कि चपेट का शिकार है. वहीं दिल्ली में मामलों में बड़ी संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक हफ्ते में यहां कोविड के सबसे ज्यादा 8,599 मामले रिकॉर्ड हुए. इसके साथ ही कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या 24 पहुंच गई है. सरकार का कहना है कि नागरिकों को अपने और परिजनों का स्वास्थ का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही गुजारिश है कि कोविड नॉर्मस का पालन करें.
24 घंटे में कोरोना के इतने बढ़े मामले (Covid Cases today)
कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है. देश में बीते 24 घंटे के अंदर 9,111 नए मामले सामने आए हैं. (Active Corona cases in India) इसे मिलकार देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 60,313 हो गई है. कोरोना से ठीक हुए मरीजो की संख्या 6,313 हो गई है.
क्या है एक्टिव और रिकवरी रेट (Corona Active Cases)
बता दें, एक्टिव केस 0.13% पहुंच गए हैं. रिकवरी रेट 98.68%. वहीं डेली संक्रमण दर 8.40% है, वीकली संक्रमण दर 4.94% पहुंच गई है.(Corona cases in India) अब तक कुल मिलाकर देश में 4,42,35,772 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे के अंदर 1,08,436 लोगों के टेस्ट किए जा जुके हैं. (Corona Vaccine dose) स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 92.41 करोड़ लोगों के सेम्पल टेस्ट हुए हैं.
03:49 PM IST