H3N2 के बीच बढ़ने लगे कोराना के मामले, केंद्र सरकार ने राज्यों को किया अलर्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े
भारत में H3N2 इंफ्लुएंज़ा के बीच कोरोना ने भी एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. इसने सरकार की चिंता को भी बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा है.
H3N2 के बीच बढ़ने लगे कोराना के मामले, केंद्र सरकार ने राज्यों को किया अलर्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े
H3N2 के बीच बढ़ने लगे कोराना के मामले, केंद्र सरकार ने राज्यों को किया अलर्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े
भारत में H3N2 इंफ्लुएंज़ा ने देश को जकड़ रखा है. पिछले कुछ दिनों में H3N2 के चलते कुछ मरीजों की मौत के मामले भी सामने आए हैं. वहीं इस बीच कोरोना ने भी एक बार फिर से सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है. देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड के 426 नए मरीज सामने आए हैं.
आंकड़ों के हिसाब से देखें तो कर्नाटक से कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक मौत भी दर्ज हुई है. आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 125 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गुजरात में 68, कर्नाटक में 42, केरल में 36 और दिल्ली में 31 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4623 हो चुकी है. देश का पॉजिटिविटी रेट 0.61% है.
केंद्र सरकार ने दी चेतावनी
8 मार्च से 15 मार्च के बीच साप्ताहिक डाटा के आधार पर केंद्र ने भी राज्यों को चेतावनी दी है. केंद्र ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्यों से कहा है कि वो कोरोना पर लगाम लगाने की कोशिशें करें. ये वो राज्य हैं जहां कोविड के मामले बीते हफ्ते में तेजी से बढ़े हैं. सरकार ने राज्यों को सतर्क रहने को कहा है.
8 मार्च से 15 मार्च के आंकड़े
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महाराष्ट्र
2082 - 3264
प़ॉजिटिवटी रेट - 1.92%
गुजरात
105 - 279
1.11% प़ॉजिटिवटी रेट
तेलंगाना
132- 267
0.31% प़ॉजिटिवटी रेट
तमिलनाडु
170-258
1.99% प़ॉजिटिवटी रेट
केरल
434 - 579
2.64% प़ॉजिटिवटी रेट
कर्नाटक
493 – 604
2.77% प़ॉजिटिवटी रेट
H3N2 का भी कहर जारी, देखें आंकड़े
- 10 मार्च को H3N2 से मौत का पहला मामला - कर्नाटक में 82 साल के बुजुर्ग की मौत – कई बीमारियों की वजह से अस्पताल में थे भर्ती.
- 10 मार्च को हरियाणा के जींद में एक व्यक्ति की मौत – फेफड़ों का कैंसर भी था.
- 14 मार्च को गुजरात के वड़ोदरा में 58 साल की महिला की मौत – वेंटिलेटर पर थी महिला.
- 15 मार्च को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के 23 साल के मेडिकल स्टूडेंट की मौत – कोंकण से पिकनिक मनाकर आया था, कोरोना प़ॉजिटिव भी था मरीज.
- इसके अलावा महाराष्ट्र में नागपुर के रहने वाले 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी H3N2 से हुई बताई जा रही है. इन्हें सांस की बीमारी थी और ये अस्पताल में भर्ती थे. इनकी मौत 9 मार्च को हो गई थी. इस मौत के बारे में डॉक्टरों ने H3N2 का शक जताया है. हालांकि सभी राज्यों से डाटा नहीं आने के कारण ये मामले कम दिख रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 मार्च को आखिरी बार डाटा अपडेट किया था. तब 9 मार्च तक देश में H3N2 के 3038 मामले थे और दो मौत हुई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:29 AM IST