Coronavirus: क्या भारत में आने वाली है कोरोना की चौथी लहर? जानिए देश में कैसी है कोरोना की स्थिति
Coronavirus: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 188 संक्रमित मिले.
Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों से एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. चीन के शंघाई की करीब 70% आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 188 संक्रमित मिले. इससे एक दिन पहले यह आंकड़ा 175 था. worldometer के मुताबिक दुनिया में अब तक 66 करोड़ 61 लाख 79 हजार 80 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि अब तक 67 लाख 1 हजार 574 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
क्या आने वाली है कोरोना की चौथी लहर?
ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी अजीत कुमार मोहंती के मुताबिक देश में कोरोना की चौथी लहर मार्च तक आ सकती है. हालांकि, केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने को लेकर अलर्ट मोड में हैं. इसके तहत चीन, जापान, हांगकांग, साउथ कोरिया और थाईलैंड से आने वाली लोगों के लिए RT PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. साथ ही कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी किया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य एंजेसियों को भी अलर्ट मोड में रखा गया है.
देश में कैसी है कोरोना की स्थिति?
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में लाखो लोगों की मौत के बाद महामारी का खौफ सभी के दिल में है. ऐसे में कोरोना की चौथी लहर की आशंका ने टेंशन और बढ़ा देगी. वैसे कोरोना के ताजा मामलों पर नजर डालें तो बीते 24 घंटे में कुल 188 नए मामले आए हैं. लेकिन देश में कोरोना के नए वेरियंट से चिंता है. पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन सब वैरिएंट BF.7 के 4 नए मामले मिले हैं. इसके अलावा देश में XBB.1.5 वैरिएंट की भी एंट्री हो गई है. गुजरात में इसका पहला केस मिला है. यह वही वेरियंट है जो अमेरिका में संक्रमण की रफ्तार तेजी कर दी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दुनियाभर में कोरोना का हाल?
चीन में कोरोना के मामलों को देखते हुए करीब 15 देशों ने वहां से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है. इसमें मलेशिया, कतर, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मोरक्को, फ्रांस, ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, जापान, इजराइल, भारत, इटली और साउथ कोरिया देश शामिल हैं. चीन में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन के शंघाई में एक श्मशान में हर दिन 5 गुना ज्यादा लाशें आ रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में दिसंबर के शुरुआती तीन हफ्ते में ही 25 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, जोकि आबादी की 18% है.
01:41 PM IST