मुंबई में 15 जनवरी के बाद और दिल्ली में अगले हफ्ते से घटने लगेगा कोरोना, IIT कानपुर के प्रोफेसर ने किया दावा
Corona new cases: प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने गणितीय मॉडल के आधार पर ये दावा किया है. वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना अभी एक महीने और कहर बरपाएगा. राहत की बात ये है कि 15 फरवरी से नए केस की संख्या घटने लगेगी.
प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने गणितीय मॉडल के आधार पर ये दावा किया है. (फोटो: Reuters)
प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने गणितीय मॉडल के आधार पर ये दावा किया है. (फोटो: Reuters)
Corona new cases: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी खबर है. मुंबई में 15 जनवरी के बाद और दिल्ली में अगले हफ्ते से कोरोना के मामले कम होने लगेंगे. IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने ये दावा किया है. उन्होंने कहा कि मुंबई और दिल्ली में कोरोना पीक पर है. इस महीने के लास्ट तक पीक पर रहने के बाद इसका कहर कम हो जाएगा.
गणितीय मॉडल के आधार पर दावा
प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने गणितीय मॉडल के आधार पर ये दावा किया है. वहीं उन्होंने बताया है कि कोरोना अभी एक महीने और कहर बरपाएगा. इस महीने के आखिरी सप्ताह में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आएंगे. राहत की बात ये है कि 15 फरवरी से नए केस की संख्या घटने लगेगी. ये भी दावा किया गया है कि मार्च तक तीसरी लहर खत्म हो जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
रोजाना 7 से 8 लाख केस आने की आशंका
प्रोफेसर अग्रवाल ने दावा किया है कि कोरोना जब देश में पीक पर होगा, तब रोजाना 7 से 8 लाख मरीज आएंगे. लेकिन संक्रमण जितनी तेजी से बढ़ेगा, उतनी तेजी से उतर भी आएगा. हालांकि जिन शहरों में अभी केस कम हैं, वहां इसके मामले बढ़ सकते हैं. लेकिन मुंबई में पीक आ चुका है, यही हाल दिल्ली का भी है.
चुनाव और कोरोना के संबंध में भी इस आकलन में दावा किया गया है. कोरोना उन राज्यों और शहरों में भी तेजी से फैला है जहां चुनावी भीड़ नहीं जुट रही है. फिर भी इससे बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अहमियत को कम नहीं आंका जा सकता.
08:45 PM IST