हरियाणा के हर गांव में गोबर गैस से जलेगा चूल्हा, शुरू होगी कम्युनिटी बायोगैस प्लांट योजना
गोबर गैस प्लांट से ग्रामीणों को सभी खर्च शामिल करके एक सिलेंडर जितनी गैस 300 रुपये से भी कम कीमत पर उपलब्ध होगी.
बायोगैस प्लांट योजना के लिए सरकार अनुदान भी देती है. हर राज्य का इसके लिए अनुदान की प्रक्रिया अलग-अलग है.
बायोगैस प्लांट योजना के लिए सरकार अनुदान भी देती है. हर राज्य का इसके लिए अनुदान की प्रक्रिया अलग-अलग है.
हरियाणा (Haryana) में आने वाले दिनों में गांव की महिलाएं बायोगैस (Biogas) पर ही खाना बनाते नजर आएंगी. दरअसल, प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने हिसार (Hisar) के नया गांव में सामुदायिक बायोगैस प्लांट की दूसरी यूनिट का शुभारंभ किया है.
दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के सभी 138 खंडों के एक-एक गांव में इसी तर्ज पर बायोगैस प्लांट (Gobar Gas Plant) लगवाए जाने की बात कही है.
हिसार (Hisar) का नया गांव एक ऐसा गांव बन गया है जिसमें सामुदायिक बायोगैस प्लांट लगाकर गोबर गैस को पाइप लाइनों के माध्यम से हर घर तक पहुंचाया है. इस प्रोजेक्ट की कामयाबी को देखते हुए सरकार ने राज्य के सभी 138 खंडों के एक-एक गांव में बायोगैस प्लांट लगाने का फैसला किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उकलाना हलके के नया गांव में सामुदायिक बायोगैस प्लांट, सामुदायिक केंद्र व पशु अस्पताल का उद्घाटन किया.
उन्होंने बताया कि इस गोबर गैस प्लांट से ग्रामीणों को सभी खर्च शामिल करके एक सिलेंडर जितनी गैस 300 रुपये से भी कम कीमत पर उपलब्ध होगी. इससे लोगों का एलपीजी गैस पर होने वाले खर्च में काफी कमी आएगी. इसके साथ ही बायोगैस प्लांट से गांव में रोजाना निकलने वाले गोबर का भी सही इस्तेमाल होगा.
बायोगैस प्लांट योजना के लिए सरकार अनुदान भी देती है. हर राज्य का इसके लिए अनुदान की प्रक्रिया अलग-अलग है. हरियाणा में गोबर गैस प्लांट के लिए हरियाणा रिन्यूवल एनर्जी डवलपमेंट एजेंसी (HAREDA) में आवेदन करना होगा.
बता दें कि केंद्र सरकार बॉयोगैस बनाने की तकनीक के नए प्रोजेक्ट को लागू कर रही है. तेल और गैस का आयात घटाने के लिए देश को बायोगैस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश में बायोगैस बनाने के 5,000 प्रोजेक्ट स्थापित करना चाहती है. यहां महिलाएं कंपनी बनाकर घरों व खेतों के कचरे और पराली से बायोगैस उत्पादन कर सकती हैं. केंद्र उनके द्वारा बनायी गैस को उचित मूल्य पर खरीदने को तैयार है.
(रिपोर्ट- रोहित कुमार/हिसार)
10:09 PM IST