Budget 2024: IBA ने की बायो फर्टिलाइजर को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन की मांग
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को 2024-25 के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेंगी.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Union Budget 2024: उद्योग निकाय भारतीय बायोगैस एसोसिएशन (IBA) ने 1.4 लाख करोड़ रुपये के समर्पित ‘बायोगैस-फर्टिलाइजर फंड’ (Biogas-Fertilizer Fund) सहित कई प्रोत्साहनों की मांग की है. इसका उद्देश्य बेहतर मिट्टी और मानव स्वास्थ्य के लिए जैविक उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को 2024-25 के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेंगी.
इसमें कहा गया है कि बायो-सीएनजी/सीबीजी (Bio-CNG/CBG) उद्योग की बढ़ोतरी में तेजी लाने का रास्ता बायो-फर्टिलाइजर समर्थक नीतियां तैयार करने में है. इसके अनुसार, इसमें किण्वित जैविक खाद पर ध्यान देने के साथ अनुकूल नियम, टैक्स छूट, वित्तीय प्रोत्साहन और सुलभ लोन विकल्प शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- घर की छत पर उगाएं जैविक फल, फूल और सब्जी, सरकार से पाएं 37500 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इसी महीने वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) को सौंपे गए बजट पूर्व ज्ञापन में आईबीए ने पांच साल के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये के समर्पित फंड के साथ एक नया ‘पर्यावरण अनुकूल बायोगैस संयंत्र उर्वरक-आधारित खेती कार्यक्रम’ (SuBiCulP) स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है.
आईबीए (IBA) ने कहा कि जैविक खाद के लिए नीति जैसी एसएटीएटी (किफायती परिवहन योजना की ओर पर्यावरण अनुकूल विकल्प) पर आधारित इस सर्वव्यापी पहल का उद्देश्य बेहतर मृदा और मानव स्वास्थ्य के लिए जैविक उर्वरकों को सुरक्षित करना है. आईबीए ने एफआरपी (FRP) पर बायोमास की खरीद के लिए संबंधित मंत्रालय द्वारा एक रूपरेखा को परिभाषित करने का सुझाव दिया है.
ये भी पढ़ें- शुरू करें मुनाफे वाला ये बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई
05:13 PM IST