महंगाई का एक और झटका! CNG-PNG की कीमतें बढ़ी, रात 12 बजे से लागू हो गया है नया भाव
CNG-PNG Price Hike: महानगर गैस ने CNG के भाव में 3.5 रुपए प्रति किग्रा का इजाफा किया है. वहीं PNG की कीमत 1.5 रुपए/SCM बढ़ी है. बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू होगी.
महानगर गैस ने PNG, CNG की कीमतें बढ़ाई.
महानगर गैस ने PNG, CNG की कीमतें बढ़ाई.
CNG-PNG Price Hike: आम लोगों पर महांगाई का एक और झटका पड़ा है. महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Ltd) ने सीएजी और पीएनजी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है. महानगर गैस ने CNG के भाव में 3.5 रुपए प्रति किग्रा का इजाफा किया है. वहीं PNG की कीमत 1.5 रुपए/SCM बढ़ी है. बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो गई हैं. बता दें कि पिछले महीने महानगर गैस ने मुंबई में CNG की कीमतों में 6 रुपए प्रति किग्रा और पीएनजी की कीमतों में 4 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की थी.
CNG और PNG के नए रेट्स
इस बढ़ोतरी के बाद मुंबई में सीएनजी का भाव 80.50 रुपए प्रति किग्रा हो गया. वहीं पीएनजी की कीमत बढ़कर 54 रुपए/SCM हो गई. बता दें कि सरकार साल में दो बार गैस की कीमतों में संशोधन करती है- 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक और 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक. इसलिए, 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक की कीमत जुलाई 2021 से जून 2022 तक औसत कीमत पर आधारित है.
ये भी पढ़ें- IPPB: अब Aadhaar के जरिए 1 से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर देना होगा चार्ज, 1 दिसंबर से होगा लागू नियम
#BreakingNews | महानगर गैस: PNG, CNG की कीमतें बढ़ाई#MahanagarGas ने #CNG की कीमत ₹3.5/Kg बढ़ाई
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 4, 2022
#PNG की कीमत ₹1.5/SCM बढ़ाई
बढ़ी कीमतें आज रात 12 बजे से लागू pic.twitter.com/cHalEM22hn
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर को नेचुरल गैस की इनपुट कीमतों में 40 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी की थी. ऑयल मिनिस्ट्री के पेट्रोलियम प्राइसिंग एंड एनालिसिस सेल ने 30 सितंबर को अगले छह महीनों के लिए नई कीमतें रिवाइज की थीं, इसमें घरेलू स्तर पर निकाले जाने वाले गैस की कीमतों में सीधे 40 फीसदी की बढ़ोतरी थी. रूस-यूक्रेन में जंग के बाद ग्लोबल स्तर पर गैस की कीमतें बढ़ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 4.8 लाख रुपए में शुरू करें मेडिकेटेड घी बनाने का काम, हर महीने कमाएं मोटा मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:51 AM IST