Drone PLI Scheme: सरकार ने जारी की ऑपरेशनल गाइडलाइंस, जानिए स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें
Drone PLI Scheme: सरकार ने इस सेक्टर के लिए 120 करोड़ रुपये के आउटले के साथ पीएलआई स्कीम को मंजूरी दी है और यह योजना 2022-23 से 2024-25 की अवधि के दौरान लागू होगी.
Drone PLI Scheme: नागर विमानन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने ड्रोन और ड्रोन कम्पोनेंट्स से संबंधित प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI Scheme) के लिए ऑपरेशनल गाइडलाइंस नोटिफाई किए हैं. सरकार ने इस सेक्टर के लिए 120 करोड़ रुपये के आउटले के साथ पीएलआई स्कीम को मंजूरी दी है और यह योजना 2022-23 से 2024-25 की अवधि के दौरान लागू होगी. मंत्रालय ने 29 नवंबर को कहा था कि उद्योग के प्रतिनिधियों समेत हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करके दिशा-निर्देश तय कर लिए गए हैं.
कौन उठा सकता है Drone PLI Scheme का फायदा?
इस स्कीम का फायदा केवल उन कंपनियों को ही मिल पाएगा जो भारत में ड्रोन (Drone) और ड्रोन कम्पोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग का काम करती हैं. प्रति मैन्युफैक्चरर कुल PLI अधिकतम 30 करोड़ रुपये है जो कुल फाइनेंशियल आउटले का 25% है.
ये भी पढ़ें- LIC ने करोड़ों पॉलिसीधारकों को दिया तोहफा! शुरू की WhatsApp सर्विस, मिलेगी ये सुविधा
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ड्रोन मैन्युफैक्चर करने वाले एमएसएमई (MSME) क्षेत्र के वे उपक्रम और स्टार्टअप जिनका वार्षिक बिक्री कारोबार 2 करोड़ रुपये है वे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. ड्रोन कम्पोनेंट्स निर्माताओं के मामले में पात्रता सीमा 0.5 करोड़ रुपये होगी.
भारतीय नॉन-एमएसएमई जो ड्रोन बना रहे हैं के लिए PLI का दावा करने के लिए 4 करोड़ रुपये एनुअल सेल्स टर्नओवर की जरूरत होगी. मंत्रालय के अनुसार, नॉन-एमएसएमई ड्रोन कम्पोनेन्ट्स निर्माताओं के मामले में न्यूनतम स्तर 1 करोड़ रुपये होगा.
ये भी पढ़ें- Bharat Bond ETF: निवेश के लिए खुली भारत बॉन्ड ETF की चौथी किस्त, 8 दिसंबर तक पैसा लगाने मौका, जानिए सबकुछ
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:19 PM IST